6,6,6,6,6,6...., बल्ले से अंगार बनकर फूटी 11 साल की खामोशी, BBL में स्टीव स्मिथ ने जड़ा लगातार दूसरा तूफानी शतक

Published - 21 Jan 2023, 01:35 PM

एक ही गेंद पर बने 16 रन

बिग-बैश लीग का रोमांच इस साल अपने चरम पर है। आज यानी 21 जनवरी का सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर के बीच 50वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कंगारू टीम के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने थंडर टीम के गेंदबाजों की जमकर सुताई की। उनकी बल्लेबाजी को देखकर सभी खेल प्रेमी भी भौच्चके रह गए।

अक्सर अपनी स्लो बल्लेबाजी के लिए ट्रोल होने वाले विस्फोटक बल्लेबाज स्मिथ को टी20 फॉर्मेट का खिलाड़ी नहीं समझा जाता है। हाल ही में स्टीव स्मिथ विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे। इसी बीच उन्होंने ट्रोल करने वाले अपने आलोचको को अपनी शानदार शतकीय पारी जरिए उनके मुंह पर करारा तमाचा मारा है।

Steve Smith ने जड़ा दूसरा शतक

BBL: 5 चौके, 9 छक्‍के, 66 गेंदों में कूट डाले 125 रन, धाकड़ बैटर ने लगातार दूसरा शतक जड़ IPL टीमों को दिखाया आइना - bbl australia batsman steve smith scored another

सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कमाल की गेंदबाजी कर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारो तरफ शॉट खेल। इस दौरान उन्होंने मैदान का एक भी कोना ऐसा नहीं छोड़ा जहां चौके छक्को की बरसात नहीं की हो।

स्मिथ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदो में अपना शतक पूरा किया। यह उनका इस सीजन में लगातार दूसरा शतक है। इस शतक के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खेमें में खुशी लहर दौड़ पड़ी है। उन्होंने मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 66 गेंदो का सामना करते हुए 125 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी पारी में 5 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

62 रनों पर सिमटी सिड़नी थंडर

Steve Smith, Big Bash league: sydney sixers batsman steve smith scores century against adelaide strikers in bbl-56 गेंदें, 7 छक्के, 5 चौकेः टेस्ट के बाद अब टी20 में स्टीव स्मिथ का कहर,

स्मिथ (Steve Smith) की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 19 ओवरो में सिडनी सिक्सर की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की पूरी टीम महज 62 रन ही बना सकी। थंडर की तरफ से सबसे ज्यादा 16 रन डेविड वॉर्नर के बल्ले से निकले। उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज ज्यादा न नहीं बना सके। सिक्सर की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्टीव ओकीफ ने लिए।

Tagged:

BBL 2023 australia cricket team david warner steve smith
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.