'CSK में नहीं रहा आत्मविश्वास, हम पूरी तरह से रहे हैं फेल', Stephen Fleming ने चौथी हार के बाद जताई नाराजगी

Published - 10 Apr 2022, 06:52 AM

Stephen fleming admitted that CSK Fail in all departments of their game

सीएसके की लगातार चौथी हार के बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स हार से उबर ही नहीं पा रही है और इसकी कई बड़ी वजहें निकलकर सामने आ रही हैं. टीम के हेड कोच ने भी इन हार का जिम्मेदार कई सारी सामने आ रहीं समस्याओं को ठहराया है. स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) का मानना है कि लगातार चौथी हार झेलने के बाद टीम का आत्मविश्वास डगमगा गया है. इस बारे में उन्होंने क्या कुछ है जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

लगातार चौथी हार के बाद टीम के कोच ने जाहिर की नाराजगी

दरअसल आईपीएल 2022 सीजन में चौथी हार सीएसके को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बीते शनिवार को मिली. आईपीएल इतिहास में पहली बार फ्रेंचाइजी को इस तरह से जूझते हुए देखा गया है. रवींद्र जडेजा की कप्तानी में अभी तक चेन्नई का खाता तक नहीं खुल सका है. कोच का मानना है कि दीपक चाहर की अनुपलब्धता और सभी विभागों में टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से चेन्नई लगातार हार के बाद हार झेल रही है. टीम का मनोबल भी हिल गया है. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर दबाव ना बना पाने की कमी पर भी फ्लेमिंग ने चिंता जाहिर की है.

सीएसके को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा, जिससे यह आईपीएल के इतिहास में उनकी सबसे खराब शुरुआत रही है. रवींद्र जडेजा के नेतृत्व में शनिवार को खेले गए पहले डबल हैडर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 से इस चार बार की चैंपियन रही चेन्नई को मात दी. ऐसे में टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) की ओर से नाराजगी जाहिर करना जायज है.

तीनों विभागों में हमें काम करने की जरूरत- कोच

टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा,

"मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग वह है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है. हम तीनों क्षेत्रों में पूरी तरह से फेल हुए हैं और आगे बढ़ने के लिए हमें अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में सुधार करना होगा. हम आज खराब तरीके से आउट हुए. हम एक तरह से सीख रहे हैं. हमें कुछ खिलाड़ियों की कमी खली है. हम सिर्फ प्लेयर्स की तलाश कर रहे हैं."

एक भी मैच ना जीतने से डगमगा चुका है विश्वास

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा,

"हमारे पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जो हमारे में यकीन भरता हो. हम कोई मैच नहीं जीत रहे हैं. किसी भी मैच को जीतने के करीब नहीं होने ती वजह से, आपको थोड़ा आत्म-संदेह होता है और खिलाड़ियों को थोड़ा सा गुस्सा आता है. हमें बस उस पर बहुत जल्दी काम करना है और कुछ लय खोजने और टूर्नामेंट में वापसी करने की कोशिश करनी है.''

Tagged:

IPL 2022 Stephen Fleming Latest Statement stephen fleming CSK vs SRH 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.