Women's Big Bash League, 2021

SS-W vs MS-W Women’s Big Bash League, 2021 मैच डिटेल्स:

SS-W vs MS-WSS-W vs MS-W के बीच Women’s Big Bash League, 2021 टूर्नामेंट का 9वाँ मैच 20 अक्टूबर को Bellerive Oval, Hobart, Australia में खेला जाएगा। यह मैच 11:20 AM(IST) बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode App और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

SS-W vs MS-W Women’s Big Bash League, 2021 मैच प्रीव्यू: 

इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के प्रदर्शन की तुलना की जाए तो SS-W ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है और वह चार पॉइंट के साथ अंकतालिका में प्रथम स्थान पर है। SS-W टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा, एलिसा हीली ने अभी तक काफी सराहनीय प्रदर्शन किया है। इस मैच में भी टीम को उनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है।

वहीं दूसरी ओर MS-W  ने इस टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है टीम को शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है इस मैच में टीम को अपने प्रमुख खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। एनाबेल सदरलैंड, एलिस विलानी, मेग लैनिंग इस मैच में MS-W की तरफ से प्रमुख खिलाड़ी रहने वाली है। दोनों टीमें इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। 

SS-W vs MS-W Women’s Big Bash League, 2021 मौसम रिपोर्ट:

mosum 4

आसमान में बादल छाए रहेंगे बारिश होने की भी संभावना है। तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

SS-W vs MS-W Women’s Big Bash League, 2021 पिच रिपोर्ट:

पिछले कुछ मुकाबलों के अनुसार यह पिच बल्लेबाजों के अनुकूल नजर आई है इस पिच पर टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी करना सही निर्णय रहेगा। 

पहली पारी का औसत स्कोर:

इस पिच पर पहली पारी का औसत सकोर 155 रन के आसपास रहा है 

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड: 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान नज़र आई है। इसीलिए यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं।

संभावित एकादश SS-W:

शैफाली वर्मा, एलिसा हीली (wk), एशले गार्डनर, एलिसे पेरी (c), निकोल बोल्टन, एंजेला रीक्स, मैटलन ब्राउन, राधा यादव, क्लेयर मूर, स्टेला कैंपबेल, एम्मा ह्यूजेस

संभावित एकादश MS-W:

एनाबेल सदरलैंड, एलिस विलानी, मेग लैनिंग (c), माया बाउचियर, किम गर्थ, निकोल फाल्टम (wk)  टेस फ्लिंटॉफ, अन्ना लैनिंग, लिन्से स्मिथ, सोफी डे, राइस मैककेना

SS-W vs MS-W Women’s Big Bash League, 2021 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

एलिसा हीली; ये काफी आक्रामक शैली की बल्लेबाज हैं इन्होंने इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 402 रन बनाए थे इस टूर्नामेंट में भी अभी तक 60 रन बना चुकी है इस मैच में टीम को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 

एलिसे पेरी; ये काफी प्रतिभाशाली ऑलराउंडर है इन्होंने इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 390 रन बनाए थे और 8 विकेट लिए थे इस टूर्नामेंट में भी अभी तक उन्होंने 34 रन बनाए हैं और 2 विकेट लिए हैं इस मैच में भी ये बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। 

मेग लैनिंग; ये काफी अनुभवी बल्लेबाज है काफी अच्छी तकनीक के साथ बल्लेबाजी करती हैं इन्होंने इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 493 रन बनाए थे इस मैच में भी ये बल्लेबाजी से ड्रीम टीम में अच्छे पॉइंट दिला सकती हैं। 

एलिसे विलानी; MS-W टीम की सबसे प्रमुख खिलाड़ी है इन्होंने इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में शानदार प्रदर्शन करते हुए 360 रन बनाए थे इस टूर्नामेंट में अभी तक 54 रन बना चुकी है इस मैच में टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 

एशले गार्डनर; ये भी काफी अच्छी ऑलराउंडर है इन्होंने हाल ही में खत्म हुई t-20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है इन्होंने इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में 93 रन बनाए थे और 6 विकेट लिए थे। इस टूर्नामेंट में अभी तक इन्होंने एक विकेट लिया है इस मैच में ये ड्रीम टीम में कप्तान और उपकप्तान के तौर पर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।

SS-W vs MS-W Women’s Big Bash League, 2021 कप्तान/उपकप्तान विकल्प: 

कप्तान:एशले गार्डनर,एलिसे पेरी

उपकप्तान: एलिसा हीली,मेग लैनिंग

SS-W vs MS-W Women’s Big Bash League, 2021 ड्रीम 11 टीम 1:

SS-W vs MS-W 

विकेटकीपर: एलिसा हीली

बल्लेबाज: एलिसे विलानी, मेग लैनिंग,शैफाली वर्मा

आल राउंडर : एशले गार्डनर, निकोल बोल्टन,एनाबेल सदरलैंड

गेंदबाज: लिन्से स्मिथ, राधा यादव,सोफी डे,मैटलन ब्राउन

SS-W vs MS-W Women’s Big Bash League, 2021 ड्रीम 11 टीम 2:

SS-W vs MS-W 

विकेटकीपर: एलिसा हीली

बल्लेबाज: एलिसे विलानी, शैफाली वर्मा,माया बाउचियर

आल राउंडर : एशले गार्डनर, निकोल बोल्टन,एनाबेल सदरलैंड,एलिसे पेरी

गेंदबाज: लिन्से स्मिथ, राधा यादव, मैटलन ब्राउन

SS-W vs MS-W Women’s Big Bash League, 2021 विशेषज्ञ सलाह: 

इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद प्राप्त होती है। एशले गार्डनर,एलिसे पेरी ग्रैंड टीम में  कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। 

SS-W vs MS-W Women’s Big Bash League, 2021 संभावित विजेता:

SS-W के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।

 

Ashish Khudania

Am a blog writer