धोनी की जगह इस धुरांधर क्रिकेटर को टीम में लेना चाहते थे चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक श्रीनिवासन
Published - 30 Jan 2018, 06:10 AM

इस आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की दोबारा वापसी हुई है। टीम एक बार फिर से आईपीएल में अपनी ताकत दिखाने के लिए उतरेगी। इसके लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपनी फौज में इस बार कुल 24 खिलाड़ियों को शामिल किया है। वहीं टीम की कप्तानी का दरोमदार पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में एक बार फिर होगी । लेकिन इसी बीच धोनी को लेकर एक अहम जानकारी का खुलासा हुआ है। ये जानकारी खुद चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने दी है।
दो साल के बाद चेन्नई की वापसी
स्पॉट फिक्सिंग की वजह से चेन्नई सुपरकिंग्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा था। टीम के सह-मालिक एन श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ मय्यप्पन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे,हालांकि जांच में इसके तार और टीमों तक जुड़े पाए गए। चेन्नई के साथ राजस्थान को भी बैन झेलना पड़ा। दो साल के बाद अब टीम की वापसी हुई तो टीम की नजर खिताब पर होगी।
धोनी को टीम में नहीं लेना चाहते थे श्रीनिवासन
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई सुपरकिंग्स के सह-मालिक एन श्रीनिवासन आईपीएल के उद्घाटन सत्र यानि 2008 में एमएस धोनी को टीम में नहीं लेना चाहते थे। श्रीनिवासन टीम में धोनी की जगह धुरांधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को टीम में शामिल करना चाहते थे। हालांकि काफी जद्दोजहद के बाद श्रीनिवासन को समझाया कि सहवाग की जगह धोनी को टीम में शामिल किया जाए। फिर इसके बाद धोनी की टीम में इंट्री हो गई। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई दो बार आईपीएल की चैंपियन रही। धोनी की इस सफलता के बाद उन्हें अब चेन्नई का दत्तक पुत्र भी माना जाता है।
सहवाग किंग्स इलेवन पंजाब के हैं कोच
श्रीनिवासन धुरांधर बल्लेबाज बीरेंद्र सहवाग को आईपीएल के ओपनिंग सीजन से शामिल करना चाहते थे।सहवाग उनकी पहली पसंद थे। मौजूदा समय में सहवाग अभिनेत्री प्रीटी जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब में मुख्य कोच की भूमिका में हैं। पंजाब की टीम में सहवाग बड़ी भूमिका निभा रहे,क्योंकि आईपीएल की बोली में दो बार न बिकने वाले क्रिस गेल को आखिर में सहवाग की वजह से ही पंजाब ने खरीदा है।
एक रिपोर्ट में गेल को खरीदने के कारण बताते हुए सहवाग ने कहा, उनका होना ही टीम के लिए काफी है, बतौर सलामी बल्लेबाज वो किसी भी विरोधी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।
वी बी चंद्रशेखर ने समझाया
वी बी चंद्रशेखर ने इंडिया सीमेंट्स के चेयरमैन और चेन्नई के मालिक श्रीनिवासन को काफी देर तक समझाया। चंद्रशेखर उस समय चेन्नई सुपरकिंग्स के चीफ सेलेक्टर थे। उन्होंने बताया कि उस समय कैसे उन्होंने श्रीनिवासन को धोनी के लिए मनाया। चंद्रशेखर ने उनसे कहा था कि वीरेद्र सहवाग की जगह धोनी को टीम में लिया जाए।
चंद्रशेखर ने उस समय की बातचीत को बताते हुए कहा, “2008 में नीलामी से पहले श्री निवासन ने मुझसे पूछा, किसे चुनने जा रहे हो? तब मैंने कहा था, धोनी। उन्होंने फिर पूछा था, वीरेंद्र सहवाग क्यों नहीं?” इसके जवाब में चंद्रशेखर ने कहा था, “स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को सहवाग वो इन्सपिरेशन नहीं दे पाएंगे जो मैं धोनी में देखता हूं।
तर्क देते हुए हमने कहा था कि,''धोनी कैप्टन हैं, विकेटकीपर हैं और बेहतरीन बल्लेबाज भी। धोनी मैच में परिस्थितियों को भी बदलने का माद्दा रखते हैं। इसलिए उनकी तरफ देख रहा हूं।” अगली सुबह श्रीनिवासन ने धोनी को खरीदने के लिए हामी भर दी।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, फाफ डू प्लेसी, केदार जाधव, कर्ण शर्मा, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, अम्बाती रायुडु, मुरली विजय, हरभजन सिंह, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, मिचेल सैंटनर, लुंगी एनगीडी, केएम आसिफ, एन जगदीशन, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरी, क्षितिज शर्मा और चैतन्य बिश्नोई।
The Final Lion-Up! #whistlepodu #SummerIsComing #PrideOf18 @msdhoni @SPFleming7 @ImRaina @imjadeja @mvj888 @ShaneRWatson33 @DJBravo47 @faf1307 @sambillings @NgidiLungi @RayuduAmbati @harbhajan_singh pic.twitter.com/iDFFk9hObv
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) January 28, 2018
Tagged:
चेन्नई सुपरकिंग्स महेंद्र सिंह धोनी वीरेंद्र सहवाग