IND vs SL: धोनी का चेला ही बना टीम इंडिया के लिए काल, सीरीज जीतने के लिए शनाका चलेंगे आखिरी चाल, ऐसी होगी प्लेइंग-XI
IND vs SL: धोनी का चेला ही बना टीम इंडिया के लिए काल, सीरीज जीतने के लिए शनाका चलेंगे आखिरी चाल, ऐसी होगी प्लेइंग-XI

भारतीय टीम और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी तीन टी20 मैचों की सीरीज का अंत होने वाला है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में 7 दिसंबर को खेला जाएगा। शनिवार को खेले जाने वाला ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होगा। क्योंकि जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो टी20 सीरीज पर कब्जा कर लेगी। ऐसे में श्रीलंकाई टीम जीत के लिए हर हथकंडे अपनाती हुई नजर आएगी। तो आइए जानते हैं कि इस मैच के लिए श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है…..

IND vs SL: पाथुम-कुसल की जोड़ी फिर मचा सकती है तहलका

IND vs SL

भारत (IND vs SL) के खिलाफ ओपनिंग करने के लिए कप्तान दासुन शनाका पाथुम निसांका को भेज सकते हैं। पाथुम अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत खूब सारे रन बटोरने का दमखम रखते हैं। उन्होंने टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली है। वहीं, उनका साथ देने के लिए कुसल मेंडिस मैदान पर आ सकते हैं। इन दोनों ने दूसरे टी20 मुकाबले में भी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी। पाथुम और कुसल के बीच पहली विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई थी। इस सलामी जोड़ी की मदद से ही श्रीलंकाई टीम भारत को शिकस्त देने में सफल हुई। ऐसे में एक बार फिर पाथुम और कुसल अपनी शानदार बल्लेबाजी कर सबको काफी प्रभावित करते हैं।

मध्यक्रम में रन बटोरते हुए नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी

IND vs SL

तीसरे और निर्णयक मुकाबले के लिए श्रीलंका (IND vs SL) के मिडिल ऑर्डर की बात करें तो इसमें धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका और भानुका राजपक्षे नजर आ सकते हैं। हालांकि श्रीलंका टीम का मिडिल ऑर्डर पिछले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हुआ था। धनंजया और भानुका ने क्रमशः 3 और 2 रन की पारी खेली, जबकि चरित 37 रन बनाकर उमरान मलिक की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों आउट हो गए। मेहमान टीम ऑपनर्स और फिनिशर के बदौलत भले ही दूसरा मुकाबला जीत गई, लेकिन कप्तान को उम्मीद होगी कि तीसरे और निर्णायक मुकाबले में मध्यक्रम के बल्लेबाज भी अपने प्रदर्शन का दम दिखाए।

IND vs SL: फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे ये खिलाड़ी!

Dasun Shanaka

अगर श्रीलंका टीम के फिनिशर की बात करें तो इस रोल में कप्तान दासुन शनाका खुद नजर आ सकते हैं। दासून ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से श्रीलंकाई टीम के लिए कई सारे मैच जीते हैं।  दूसरे मैच में भी टीम को जीत कप्तान की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी के बदौलत ही हुई। टीम के मिडिल ऑर्डर के फ्लॉप हो जाने के बाद जीत का सारा दामोदर दासुन के कंधों पर आ गया। जिसके बाद उन्होंने 56 रनों पर नाबाद रहकर टीम के लिए शानदार अंदाज में पारी का अंत किया। इनके अलावा इस रोल में वानिंदु हसरंगा भी उतर सकते हैं। हालांकि पिछले मुकबकले में ये बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे गए थे।

गेंदबाजी के लिए इन खिलाड़ियों पर जता सकते हैं कप्तान भरोसा

IND vs SL

अगर तीसरे मैच (IND vs SL) में श्रीलंका के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो टीम चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका और कसुन रजिता पर भरोसा जता सकते हैं। इनके अलावा खुद कप्तान दासुन को तेज गेंदबाजी करने में महारथ हासिल है।

वहीं, स्पिनर्स के तौर पर टीम के पास वानिन्दु हसरंगा और महेश थीक्षणा का विकल्प मौजूद होगा। जो एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुके हैं और अपना जलवा भी बिखेर चुके हैं। ऐसे में कप्तान उन पर बड़ा दांव खेलने से नहीं चूकेंगे। इस गेंदबाजी इकाई के साथ मेहमान टीम भारतीय टीम को शिकस्त देने की हर मुमकिन कोशिश करेगी।

IND vs SL: निर्णायक मुकाबले के लिए श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-XI

श्रीलंका: पाथुम निस्साका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।