IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों के पास है आखिरी मौका, एक गलती से खत्म हो जाएगा करियर!
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

IND vs SL: श्रीलंकाई टीम साल 2023 में भारत का दौरे पर आने वाली है. जहां भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की  वनडे सीरीज और इतने ही मैचौं की टी20 सीरीज खेली जानी है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जून को गुवाहाटी में खेला जाएगा. ऐसे में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें इस सीरीज के जरिए अपने आप को साबित करना नहीं भविष्य में उनके लिए टीम में बने रहना मुश्किल हो सकता है. क्योंकि यह खिलाड़ी इस प्रारूप में आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं.

1. केएल राहुल

KL Rahul

IND vs SL 2023: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से  काफी लंबे से कोई बड़ी पारी नहीं देखी गई है. उसके बावजूद भी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना गया है.

ऐसे में राहुल को इस सीरीज में रन बनाने होंगे नहीं उनका टीम में बना रहना मुश्किल हो सकता है. वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. उनके तीनों पारियों पर नजर डाले तो वह 73, 14, और 08 रन ही बना पाए, वहीं बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ईशान किशन अपनी ताल ठोक रहे हैं। जिसके चलते केएल राहुल के लिए अपनी जगह बनाना भविष्य में मुश्किल साबित हो सकता है.

2. मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इंजरी के चलते टीम से अंदर-बाहर बने रहते है. उन्हें बांग्लादेश दौरे पर चुना गया था, लेकिन कंधे की इंजरी की वजह से वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए. ऐसे में उम्मीद की जारी है कि वह लंका के खिलाफ खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

शमी के वनडे प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने  ते  साल टीम इंडिया के लिए सिर्फ 3 वनडे मुकाबले खेले है. इन तीनों मुकाबलों में इंग्लैंड के खिलाफ कोई खास प्रभाव दिखा नहीं पाए. वह 3 मैचों में सिर्फ 3 विकेट ही ले पाए. अगर उन्हें वनडे विश्व कप का हिस्सा बनना है को श्रीलंका के खिलाफ अपना बेस्ट देना होगा.

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...