भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच आज कोलंबो में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। वैसे तो लंका टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन जल्द ही भारतीय गेंदबाजों के सामने उन्होंने पूरी तरह से घुटने टेकने शुरू कर दिए। श्रीलंका की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन हुई बना सकी। इस लक्ष्य का पीछा भारतीय बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में किया। इसके बाद भी श्रीलंकन टीम के कप्तान दासुन शनाका ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की।
Sri Lanka कप्तान दासुन शनाका ने कहा करना होगा खेल में बदलाव
Sri Lanka और India के बीच खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है। भले ही श्रीलंकन टीम को मात मिली हो, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी है। श्रीलंकन कप्तान दासुन शनाका ने अपनी टीम के साथ ही भारतीय टीम की भी तारीफ करते हुए कहा कि,
“हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन गेंद थोड़ा रुक कर आ रही थी, उन्होंने (भारतीय टीम) अच्छी गेंदबाजी की। मैं इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते हुए खुश हूं। भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की। हमें गति में बदलाव करना था क्योंकि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी। अगले मैच में हमें अपने खेल में सुधार करना होगा।”
पृथ्वी शॉ को चुना गया मैन ऑफ द मैच
India और Sri Lanka के बीच पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच में 263 रनों का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने विध्वंसक बल्लेबाजी करते हुए इस स्कोर को बौना साबित कर दिया। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों में ही 9 चौकों की सहायता से 43 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पृथ्वी शॉ के साथ ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी नाबाद 86 रनों की पारी खेली। इन दोनों के साथ ही अपने पहले ही वनडे मैच में ईशान किशन ने 42 गेंदों में बेहतरीन 59 रनों की पारी खेली। किशन ने टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट में अपने पहले ही मैच में अर्धशतक लगाने का कारनामा किया है।