sri lanka

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka) ने भारत के साथ खेली जाने वाली सीमित ओर सीरीज के लिए 25 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही खबरें, सच हुईं और टीम की कप्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी दासुन शनाका को सौंप दी गई है। वहीं उपकप्तान धनंजय डी सिल्वा होंगे। ये सीरीज 13 जुलाई से शुरु होगी और दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की वनडे व T20I सीरीज खेली जाएगी, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दासुन शनाका को सौंपी गई टीम की कमान

SRI LANKA

टीम इंडिया के साथ खेली जाने वाली सीमित ओवर सीरीज के लिए Sri Lanka ने 25 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम के सामने आते ही कप्तानी को लेकर चल रही सभी चर्चाओं पर विराम लग गया, क्योंकि कुसल परेरा को हटाकर बोर्ड ने इस टीम की कमान दासुन शनाका के हाथों में सौंपी गई है, तो वहीं उपकप्तान धनंजय डी सिल्वा को नियुक्त किया गया है।

बता दें, मई में ही श्रीलंका ने दिमुथ करुणारत्ने को हटाकर परेरा को कप्तानी सौंपी गई थी। लेकिन इसके बाद परेरा की कप्तानी में टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। पहले वेस्टइंडीज और फिर इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद बोर्ड ने सख्त फैसला लिया और अब आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए दासुन शनाका को कप्तानी सौंप दी गई है। धनंजय ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में वनडे मैच में 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

यहां देखें 25 सदस्यीय Sri Lanka टीम

श्रीलंका टीम (अनुमोदन के अधीन): दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप-कप्तान), कुसल जनीथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, पथुम निस्सांका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, दुष्मंथा चमीरा, इसुरु उदाना, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, लक्ष्मण संदाकन, अकिला धनंजय, प्रवीण जयविक्रमा, आशेन बंडारा, लाहिरु उदारा, मिनोड भानुका, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिता और भानुका राजपक्षे।

यहां देखें शेड्यूल

SRI LANKA

पहला एकदिवसीय मैच – 13 जुलाई 

दूसरा एकदिवसीय मैच – 16 जुलाई

तीसरा एकदिवसीय मैच – 18 जुलाई

पहला T20I मैच – 21 जुलाई

दूसरा T20I मैच – 23 जुलाई

तीसरा T20I मैच – 25 जुलाई