SRH vs RR: शानदार जीत दर्ज कर टेबल टॉपर बनी राजस्थान रॉयल्स, POINTS TABLE में हुआ बड़ा उलटफेर

Published - 29 Mar 2022, 07:17 PM

SRH vs RR STATS REVIEW

POINTS TABLE: आईपीएल 2022 का 5वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान केन विलियमसन ने पहले फील्डिंग का फैसला किया था और संजू सैमसन बल्लेबाजी का न्योता दिया था. उनका ये फैसला भले ही पिच के मुताबिक सही रहा हो.

लेकिन, राजस्थान रॉयल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विलियमसन के खिलाफ जीत के लिए 210/6 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी एसआरएच ने 149 रन ही बना सकी. वहीं 15वें सीजन के पहले ही मैच में सैमसन की टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. SRH vs RR के बीच खेले गए इस मुकाबले के बाद अंक तालिका में कौन सी टीम किस स्थान पर है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

ताबड़तोड़ शुरूआत का सैमसन की टीम को मिला तोहफा

 RAJSTHAN ROYALS

आईपीएल 2022 के अब तक 5 मैच खेले गए हैं और अब सभी टीमों ने 1-1 मैच खेल लिए हैं. आज का मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी संजू सैमसमन की टीम ने अपना आक्रामक अंदाज दिखाया.

हर बल्लेबाज ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. वो चाहे सलामी बल्लेबाज हों या फिर मध्यक्रम के बल्लेबाज हों. इस साल टीम का स्क्वॉड तो शानदार दिख ही रहा था और अब तो शुरूआत भी राजस्थान ने ताबड़तोड़ अंदाज में की है. इस मुकाबले में जीत के लिए सैमसन की टीम ने 210 रन का लक्ष्य दिया. पहले मैच में 61 रन से मिली जीत के साथ ही टीम ने प्वाइंट टेबल में सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर कब्जा किया है.

खराब प्रदर्शन के साथ सबसे निचले पायदान पर है एसआरएस की टीम

 Sunrisers Hyderabad

210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन विलियमसन की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. उम्मीद से कहां ज्यादा सलामी बल्लेबाजों और मध्यक्रम के खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया. बड़े नाम और कीमत वाले बल्लेबाज कप्तान विलियमसन, त्रिपाठी और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाजों ने खासा निराश किया और बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए.

हैदराबाद को खेलते हुए देखकर ऐसे लगा कि जैसे पिछले साल के खराब प्रदर्शन से अभी तक टीम नहीं उबर सकी है. इस मैच में टीम को 61 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है और अंकतालिका में इस समय टीम सबसे निचले पायदान पर है.

यहां देखें 5वें आईपीएल 2022 मैच के बाद प्वॉइंट्स टेबल

NO. TEAMS M W L PT NRR
1. RR 1 1 0 2 3.050
2. DC 1 1 0 2 0.914
3. PBKS 1 1 0 2 0.697
4. KKR 1 1 0 2 0.639
5. GT 1 1 0 2 0.286
6. LSG 1 0 1 0 -0.286
7. CSK 1 0 1 0 -0.639
8. RCB 1 0 1 0 -0.697
9. MI 1 0 1 0 -0.914
10. SRH 1 0 1 0 -3.050

Tagged:

RAJSTHAN ROYALS Sunrisers Hyderabad
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.