SRH VS KKR

SRH VS KKR: आईपीएल 2022 का 61वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स (SRH VS KKR) के बीच खेला गया। SRH VS KKR मुकाबला 14 मई की रात को पुणे के महराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच (SRH VS KKR) में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टुक-टुक पारी खेल महज 9 रन बनाए।

ये स्कोर बनाने के लिए केन ने 17 गेंद खर्च की। केन की कछुआ पारी की वजह से फैंस ने फ्रेंचाइजी से उनको कप्तानी से हटाने की मांग की, वहीं ट्रोलर्स ने उनकी इस पारी की सोशल मीडिया पर खूब धज्जियां उड़ाई।

SRH VS KKR मुकाबले में केन ने खेली 9 रनों की पारी

srh vs kkr

शनिवार की रात को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले में नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। जिसके बाद हैदराबाद को 178 रनों का टारगेट मिला। दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही।

वहीं टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केन विलियमसन ने रन तो बनाए नहीं लेकिन गेंद खूब खर्च की। उन्होंने टुक-टुक पारी खेल महज 9 रन बनाए। जिसको बनाने के लिए केन ने 17 गेंद खर्च की। इस मुकाबले में नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 54 रनों से करारी शिकस्त दी। केन की कछुआ पारी की वजह से फैंस ने फ्रेंचाइजी से उनको कप्तानी से हटाने की मांग की, वहीं ट्रोलर्स ने उनकी इस पारी की सोशल मीडिया पर खूब धज्जियां उड़ाई।

SRH VS KKR: कछुआ पारी खेलने की वजह से फैंस ने केन की उड़ाई खिल्ली