IPL एक ऐसा टूर्नामेंट हैं, जिसमें हर मैच में एक नई चीज देखने को मिलती है। अब चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम अच्छी लय में नजर आई। वहीं इस बीच हैदराबाद के ऑलराउंडर विजय शंकर ने एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसने सभी को गली क्रिकेट की याद दिला दी।
Vijay Shankar की गेंद पर आई गली क्रिकेट की याद
Vijay Shankar Special to Rishabh Pant 🤣#DCvsSRH #IPL2021 pic.twitter.com/tZNAzYhqer
— Vivek Sharma (@IMViiku) April 25, 2021
गेंदबाज के कई निराले एक्शन आपने जरुर देखें होंगे। आईपीएल में भी गेंदबाज नए-नए अंदाज ट्राई करते दिखते हैं। चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे मैच में ऑलराउंडर विजय शंकर ने एक ऐसी गेंद की, जिसने सभी को गली क्रिकेट की याद दिला दी।
दरअसल, शंकर के हाथ से गेंद स्लिप हो गई और गेंद ज्यादा ही ऊपर चली गई। इतना ही नहीं सामने खड़े ऋषभ पंत ने भी इस गेंद को खेला। हालांकि अंपायर ने नो बॉल करार दिया और गेंद दोबारा डालनी पड़ी। बता दें, पंत ने 27 गेंद पर 37 रन बनाकर सिद्धार्थ कॉल ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।