CSK Probable Playing XI vs RCB Match No 49 IPL 2022

SRH vs CSK: आईपीएल 2022 में आज यानी 1 मई को लीग के 46वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखी गई है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। मैच की शुरुआत से पहले हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

जिसे बखूबी स्वीकार करते हुए चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने धाकड़ अंदाज में हैदराबाद के गेंदबाजों की क्लास लगते हुए 202 रन बोर्ड पर लगाए। लिहाजा हैदराबाद को 203 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में हैदराबाद हर मुमकिन कोशिश के बाद सिर्फ 189 रन ही बना पाई।

ऋतुराज-कॉनवे के बीच हुई IPL 2022 की सबसे बड़ी साझेदारी

01212a66 ecc8 4ab4 a064 53fcfaf586d1

आईपीएल 2022 में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स SRH vs CSK मैच में अपने स्टार कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में उतरी थी। इस सीजन में कुछ कमाल कर नहीं कर पाई चेन्नई मजबूत इरादे के साथ उतरी थी। जिसकी शुरुआत टीम की सलामी जोड़ी के रूप में ऋतुराज गायकवाड़(99) और डेवोन कॉनवे(84) ने की थी। टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाजी क्रम कहे जाने वाले हैदराबाद के गेंदबाजों की इन दोनों बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की थी।

पहले ओवर से ही आक्रमक अंदाज में आई ऋतुराज और कॉनवे की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए ही 182 रनों की थी, जो कि आईपीएल 2022 में अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी थी। हालांकि गायकवाड़ 18वें ओवर में 99 के निजी स्कोर पर आउट हुए। अंत में महेंद्र सिंह धोनी सिर्फ 8 रन का योगदान देने में कामयाब हुए, लेकिन डेवोन कॉनवे ने नाबाद रह कर चेन्नई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 202 रनों तक पहुंचाया।

अभिषेक-केन ने SRH को दिलाई तेज तर्रार शुरुआत

b7b5c69b 4848 46ff 86b4 7d99047b4387

वहीं 203 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनकी सलामी जोड़ी ने भी तेज तर्रार शुरुआत दिलाने का काम किया। जिसमें इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाया और हवाई फायर करना शुरू किया। लेकिन शर्मा इसी अंदाज में ज्यादा देर बल्लेबाजी करने में कामयाब नहीं हुए और पावरप्ले के आखिरी ओवर यानी 6वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। आउट होने से पहले अभिषेक ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए थे, जिसमे 5 चौके और 1 छक्का शामिल था।

मुकेश चौधरी ने 4 विकेट लेकर तोड़ी हैदराबाद की बल्लेबाजी की कमर

de7abb79 dbcc 4e43 a6d5 b2304da83a18

 

अभिषेक शर्मा का विकेट गिरने के मौके पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 58 रन था। दूसरे छोर पर कप्तान केन विलियमसन भी तेज गति से रन बनाने की फिराक में थे। ऐसे में उनका साथ देने आए नंबर-3 के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी पर सबकी नजर टिकी थी। लेकिन वे निराश करते हुए पहली गेंद पर ही पवेलीयन लौट गए। इसके बाद एडन मार्करम और केन ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 30 रन जोड़े, जिससे हैदराबाद रन चेज में अपनी पकड़ बना रही थी।

एडन मार्करम(17) ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मिचेल सेंटनर के 10वें ओवर में करारे प्रहार करते हुए 2 लगातार छक्के जड़ चुके थे। लेकिन तीसरे के प्रयास में वे आउट हो गए। केन एक छोर पर खड़े विकेटों का पतन देख रहे थे, लेकिन 15वें ओवर में उन्होंने भी घुटने टेक दिए और 47 का योगदान देते पवेलियन की राह पर चल पड़े। आखिर के ओवर में निकोलस पूरन(63), शशांक सिंह(15) और वाशिंगटन सुंदर(2) ने 203 का लक्ष्य हासिल करने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए और हैदराबाद की पारी 189 रनों तक रुक गई। चेन्नई की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा 4 विकेट मुकेश चौधरी ने लिए।