सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम IPL 2022 मेगा ऑक्शन में पूरी तैयाीरी के साथ मैदान में उतरेगी. सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमन को रिटेन किया. इसके अलावा उसने दो अनकैप्ड खिलाड़ी उमरान मलिक और अब्दुल समद को भी टीम में बरकरार रखा.
दिलचस्प बात ये है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने राशिद खान(Rashid Khan), डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी रिलीज कर दिए. वही अब फ्रेंचाइजी पूरी ऊर्जा के IPL 2022 मेगा ऑक्शन में इन पांच बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है.
इन 5 प्लेयर्स पर होगी SRH की नजर
1. शिखर धवन
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) शानदार बल्लेबाज हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) उन्हें बतौर ओपनर के तौर पर चुन सकती है. क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए धवन ने बतौर ओपनर बेहतरीन काम किया था, लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया. फ्रेंचाइजी उन्हें जॉनी बेयरस्टो के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल में काफी धमाल मचाया है, उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है. अगर आईपीएल करियर की बात की जाए तो, धवन ने अब तक आईपीएल में 192 मैच खेले, जिसमें 34.84 की औसत से 5784 रन बनाए. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 654 चौके जमाए हैं.