SRH के खिलाड़ियों को स्टेडियम में मिलता है स्पेशल सपोर्ट, हर मैच में मौजूद होती हैं उनकी लाइफ पार्टनर्स

Published - 24 Apr 2022, 02:29 PM

SRH 2022

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल 2022 में खराब शुरुआत करने के बाद धमाकेदार वापसी की है. टीम लगातार शुरुआत दो मुकाबले हार गई थी, जिसके बाद सबको लगा कि यह सीज़न भी हैदराबाद अपने फैंस को निराश करने वाली है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हैदराबाद ने उसके बाद लगातार 5 मैच जीते ओर सबका मुँह बंद कर दिया.

इस समय एसआरएच (SRH) 10 पॉइंट के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है. हालांकि मैच के दौरान टीम को सपोर्ट करने के लिए सभी खिलाड़यों की गर्लफ्रेंड या पत्नियां भी स्टेडियम में दिखाई देती हैं. आइये आपको एक बार रूबरू करवाते हैं.

यह हैं SRH के खिलाड़ियों के लाइफ पार्टनर

1) केन विलियमसन- सारा रहीम

Kane Williamson- Sarah Raheem

आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन तकरीबन 2015 से सारा रहीम नाम की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं. सारा पेशे से नर्स हैं. हालांकि दोनों ने अब तक शादी नहीं की है. विलियमसन और सारा की एक नन्हीं बेटी भी है. साल 2020 के दिसंबर में सारा मां बनी थीं.

2) निकोलस पूरन- कैथरीना मिगुएल

Nicholas Pooran with her wife

वेस्टइंडीज़ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने कैथरीना मिगुएल को अपना लाइफ पार्टनर चुना है. दोनों ने जून 2021 में शादी की थी. ऐसा माना जाता है कि दोनों बचपन से ही एक दूसरे को जानते हैं. पूरन की वाइफ को एलीसा मिगुएल के नाम से भी जाना जाता है. यह भी पूरन को सपोर्ट करने अक्सर स्टेडियम में पहुंची होती हैं,

3) श्रेयस गोपाल- निकिता शिव

Shreyas Gopal-Nikita Shiv

सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बॉलिंग ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल निकिता शिव के साथ शादी के बंधन में बंधे हुए हैं. निकिता एक बिजनेसवुमन हैं. दोनों एक दूसरे के साथ काफी लंबे समय से रिलेशन में थे जिसके बाद उन्होंने पिछले वर्ष ही शादी की थी.

4) भुवनेश्वर कुमार- नूपुर नागर

Bhuvneshwar Kumar-Nupur Nagar

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार सनराइज़र्स हैदराबाद की बॉलिंग लाइनअप के प्रमुख गेंदबाज़ हैं. भुवी ने नूपुर नागर से 23 नवंबर 2017 से शादी की. नूपुर एक इंजीनियर हैं और नोएडा की एक MNC कंपनी में काम करती हैं. दोनों शादी करने से पहले काफी साल तक एक दूसरे के करीब रहे हैं.

5) एडेन मारक्रम

Aiden markram with her girlfriend

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज़ एडेन मारक्रम सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए इस सीज़न कहर बरपाते हुए नज़र आ रहे हैं. अगर मारक्रम की लव लाइफ की बात करें तो, मारक्रम ने अब तक शादी नहीं की है. लेकिन वह निकोले डेनिले ओ'कोनोर नाम की एक लड़की को तकरीबन 9 साल से डेट कर रहे हैं. निकोले अक्सर स्टेडियम में मारक्रम को चीयर करने आती हैं.

Tagged:

kane williamson SRH Sunrisers Hyderabad bhuvneshwar kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.