SRH के लिए IPL 2023 से पहले आई बड़ी खुशखबरी, 13 करोड़ी खिलाड़ी ने उड़ाए बावूमा की टीम के परखच्चे
Published - 29 Jan 2023, 01:00 PM

इग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में प्रोटियाज की टीम ने मेंजमान टीम को 27 रनों से करारी हार थमाई थी। इसके बाद सीरीज का दूसरा और इंग्लिश टीम के नजरिए से करो या मरो का मुकाबला आज यानी 29 जनवरी को खेला जा रहा है।
पिछले मैच की तरह ही इस मैच में मेंजबान टीम की हालत खस्ता होती हुई दिखाई दी। लेकिन, इस साल हैदराबाद टीम की तरफ से खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook ) ने अपनी धमाकेदार पारी से मेहमान टीम की गेंदबाजी लाईन अप की धज्जियां उड़ा कर रख दी है।
Harry Brook के बल्ले से आया तूफान
दरअसल, साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावूमा ने टॉस जीतकर बटलर एंड कम्पनी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। जो कि काफी हद तक किफायती साबित हुआ। इंग्लिश टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड मलान और जेसन रॉय क्रमश 12, 9 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लोटे। इसके बाद क्रीज पर आए तूफानी बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर सुताई की।
उनकी बल्लेबाजी के आगे प्रोटियाज टीम की एक ना चली और ताबड़तोड अंदाज में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। ब्रूक ने मेहमान टीम के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाते हुए 75 गेंदो में 80 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी पारी में 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।
5️⃣0️⃣ for Brook! The first of many 🙌#ENGvsSA pic.twitter.com/AdOBSmILrg
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) January 29, 2023
हैदराबाद ने Harry Brook को 13.25 करोड़ में खरीदा
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने हैरी ब्रूक (Harry Brook) को अपने दल में शामिल किया। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा। ब्रुक को खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजी बढ़चढ़ कर बोली लगा रही थी। लेकिन, अंत में जीत काव्या मारन की हुई। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तानी सरजमीं पर जाकर टेस्ट क्रिकेट में लगातार शतक पर शतक जड़े थे।
रफ्तार की मशीन कहे जाने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के गेंदबाज उनको आउट करने लिए पूरी सीरीज में संघर्ष करते हुए नजर आए थे। इस सीरीज में ब्रुक प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजे गए थे। इसी का इनाम उन्हें आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने इस साल दिया।
Tagged:
ENG vs SA Sunrisers Hyderabad IPL 2023 Harry Brook हैरी ब्रूक