VIDEO: ऑक्शन में UNSOLD हुए श्रीसंत का टूटा दिल, इस गाने के जरिए खुद को दे रहे हैं हिम्मत

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत (Sreesanth) आईपीएल 2022 मैगा ऑक्शन में अनदेखी के बाद भावुक हो गए हैं। लंबे समय से क्रिकेट के इस महा पर्व में इच्छा रखने वाले इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपने दर्द का इजहार किया है। आईपीएल 2022 ऑक्शन में इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था। इसके बावजूद किसी भी फ्रैंचाइजी ने श्रीसंत को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

ऑक्शन में नहीं आया Sreesanth का नाम

आईपीएल 2022 ऑक्शन में कुल 600 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगने वाली थी। जिसमें श्रीसंत (Sreesanth) का नाम भी शामिल था। लेकिन समय की कमी को देखते हुए फ्रैंचाइजियों की इच्छा अनुसार खिलाड़ियों की एक बार फिर छटाई की गई। जिसमें श्रीसंत का नाम शामिल नहीं किया गया। लिहाजा ऑक्शन में अनसोल्ड जाने के बाद इस खिलाड़ी ने अपने फैंस के लिए भावुक पोस्ट शेयर की है। इसमें श्रीसंत बॉलीवुड का गाना गाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि,

“हमेशा आभारी और हमेशा आगे बढ़ता रहूंगा… आप में से प्रत्येक को ढेर सारा प्यार और सम्मान ॐ नमः शिवाय “

2013 में लगा था बैन

S sreesanth

कुछ साल पहले श्रीसंत (Sreesanth) विश्व क्रिकेट में जाना माना नाम थे। उनकी तेज रफ्तार गेंदों के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज घुटने टेक दिया करते थे। लेकिन श्रीसंत अपने करियर की शुरुआत से ही विवादों से घिरे रहे हैं। आईपीएल के पहले सीजन में टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने श्रीसंत (Sreesanth) को बीच मैदान में थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद 2013 में फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद श्रीसंत को बीसीसीआई (BCCI) ने बैन कर दिया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीसंत ने अपने आईपीएल करियर में 44 मैच खेले हैं और 40 विकेट अपने नाम की है।

दिग्गज खिलड़ियों की हुई ऑक्शन में अनदेखी

VIDEO: ऑक्शन में UNSOLD हुए श्रीसंत का टूटा दिल, इस गाने के जरिए खुद को दे रहे हैं हिम्मत

आईपीएल 2022 मैगा ऑक्शन दर्शकों के लिए कई चौंकाने वाले लम्हे लेकर आया है। इस ऑक्शन में सुरेश रैना, इमरान ताहिर, स्टीव स्मिथ और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर किसी भी फ्रैं चाइजी ने बोली नहीं लगाई है। ऐसे में लंबे समय के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे श्रीसंत के लिए भी आईपीएल में दोबारा वापसी करना नामुमकिन नजर आ रहा था। लेकिन हर खिलाड़ी मैदान में उतरने के जज्बे के साथ अपनी एक-एक सांस लेता है। इस ऑक्शन में दिग्गज खिलाड़ियों का अनसोल्ड जाना निश्चित तौर पर दुखद है।