बोर्ड द्वारा बैन किये जाने के बाद श्रीसंत ने कुछ इस कदर निकाला आईपीएल में अपना गुस्सा, दिया विवादास्पद बयान
Published - 10 Apr 2018, 04:26 AM

टीम इंडिया का वह खिलाड़ी जिसने अपने खेल से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियां बटोरी. इस खिलाड़ी की आक्रमकता व मैदान पर तेवर देख भारतीय क्रिकेट प्रेमी फैन बनने पर मजबूर हो गए. महज कुछ ही दिनों में इस खिलाड़ी ने अपने फैन फॉलोइंग की लम्बी फेहरिश्त तेरे कर ली. हम बात कर रहे है केरल में जन्मे एस श्रीसंत की.
श्रीसंत पर बीसीसीआई ने 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के कारण लाइफटाइम बैन लगा दिया गया. आईपीएल में ही उन्हें टीम इंडिया के गेंदबाज हरभजन सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया था. इन सभी बातों को शायद ही आईपीएल इतिहास से कभी भुलाया जाये.
बातों बातों में इस खिलाड़ी ने बताया कि, "मैं आईपीएल मैचों को नहीं देख रहा हूं न ही अब देखने का मन होता है. जब मेरा क्रिकेट देखने का मन होता भी है तो मैं टेस्ट मैच या क्लब लेवल मैच देख लेता हूं. मुझे केरल के खिलाडियों को देखना बहुत पसंद है. मैं अपने राज्य के खिलाडियों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा हूँ."
Tagged:
ipl 11 आईपीएल 11 एस श्रीसंत बीसीसीआई bcci मैच फिक्सिंग