आज कल लोगों को बायोपिक में काफी दिलचस्पी होती है। तमाम एक्टर्स, सेलिब्रिटीज, नेताओं की जिंदगी पर फिल्म बन चुकी हैं और उन्हें काफी ज्यादा पसंद भी किया गया है। क्रिकेट जगत के भी कई क्रिकेटर्स की स्टोरी बड़े पर्दे पर दिखाई जा चुकी है। अब जल्द ही आपको टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की जिंदगी बायोपिक के जरिए पर्दे पर दिखाई जा सकती है।
तो अब सवाल उठता है कि गांगुली के किरदार को कौन निभा सकता है। आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 एक्टर्स के बारे में बताते हैें, जो दिग्गज की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म के रोल में फिट बैठ सकते हैं।
ये 5 एक्टर निभा सकते हैं Sourav Ganguly का किरदार
1- रणवीर कपूर
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान ने जब से अपनी बायोपिक बनाने के लिए हामी भरी है। तभी से सब सोच रहे हैं कि उनका किरदार कौन निभा सकता है। सौरव गांगुली ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा, “हां मैं बायोपिक के लिए तैयार हो गया हूं। ये हिंदी में बनेगी लेकिन डायरेक्टर का नाम बताना अभी संभव नहीं है।”
गांगुली का रोल कौन निभाएगा ये एक सवाल है लेकिन खुद दादा ने रणबीर कपूर का नाम लिया है। हालांकि उनका नाम अभी तय नहीं है। बात करें, रनबीर कपूर की लास्ट फिल्म ‘संजू’ थी। हालांकि कोरोना के चलते उनकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुई हैं, जिसमें ब्रम्हास्त्र और एनिमल जैसी मूवी शामिल हैं।