किसी परी से कम नहीं है डेल स्टेन की पत्नी एक बार देखा तो नहीं हटेंगी नजरे, देखे तस्वीरे
Published - 23 Jul 2018, 01:29 PM

विश्वकप 2019 सिर पर है और टीमें अपनी तैयारियों में जूट गई हैं। क्रिकेट जगत में चोकर्स के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका इस वक़्त श्रीलंका दौरे पर है। पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद, दूसरे मुकाबलें में भी स्थिति डामाडोल हो गई है।
लेकिन उनके स्टार गेंदबाज डेल स्टेन भी इस स्तिथि का कारण हो सकते है। पैर में चोट के कारण स्टेन टीम से बहार चल रहे हैं और चोट से खुद को उभारने इंडोनेशिया के बाली शहर पंहुच गए हैं।
मजे की बात यह है कि उनके साथ कुछ ही समय पहले उनसे जुदा हुई उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जैनी कैट्जमैन को स्पॉट किया गया हैं। अगर स्टेन के व्यवहार को जाना जाए, तो वो हमेशा अपनों के करीब रहना पसंद करते हैं। जब वो दूसरे देशों में टीम के साथ जाया करते थे, तो उनके साथ उनके करीबियों को देखा जाया करता रहा हैं।
किसी बॉलीवुड लव स्टोरी से कम नहीं इनकी प्रेम कथा
तेज गेंदबाज स्टेन ने अपनी हीरोइन को कैप्टाउन के एक होटल में काम करते हुए स्पॉट किया था। अपने स्लिम फिगर और हॉट अदाओं से पहली नजर में ही जैनी ने स्टेन को बोल्ड कर दिया था। स्टेन तनिक भी देर किए बिना सीधा उनसे फोन नंबर मांग आये।
अगले दिन से मुलाकातों का दौर शुरू हुआ और दोनों जल्द ही एक-दूजे के करीब आ गए। इस तरह दोनों की मुलाकात हुई और 2007 से लेकर कुछ समय पहले तक दोनों एक दूजे के साथ रिलेशन में थे।
कौन हैं जैनी कैट्जमैन?
कैट्जमैन एक साउथ अफ्रीकन हीरोइन के साथ-साथ मॉडल भी हैं। लेकिन अधिकतर तौर पर सोशल मीडिया उन्हें जाने-माने तेज गेंदबाज डेल स्टेन की गर्लफ्रेंड से ही जानता है। वह फैशन डिज़ाइन से स्नातक की पढ़ाई कर चुकी हैं। 12 साल की छोटी उम्र से ही उन्हें कैमरा से प्रेम है। 2010 में बीबीसी की साइंस फिक्शन आउटकास्ट के 8 एपिसोड्स में वह सपोर्टिंग रोल का किरदार निभा चुकी हैं।
उनके आकर्षक बॉडी फिगर ने मगज़ीन्स के कवर पेज से भी उनका जुड़ाव रखा। जानी -मानी मैगज़ीन FHM के कवर पेज ने उनकी लाइमलाइट बनाई रखी। जब तक दोनों साथ थे दोनों एक-दूजे से काफी प्यार करते थे। आजकल कैट्जमैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
आइए डालते है एक नजर
Tagged:
साउथ अफ्रीका डेल स्टेन