"हीरा है ये लड़की", स्नेह राणा की फिरकी के जाल में फंसी पाकिस्तानी टीम, सोशल मीडिया पर भी खूब हुआ चर्चा

Published - 31 Jul 2022, 12:25 PM

Sneh Rana - INDW vs PAKW CWG 2022

INDW vs PAKW: कॉमनवेल्थ 2022 में आज यानि रविवार को भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा (Sneh Rana) ने पड़ोसी मुल्क की टीम के छक्के छुड़ा दिए।

पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारुफ़ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। एक संभली हुई शुरुआत के बाद जब टीम तेजी से रन बनाने को देख रही थी तब ही स्नेह राणा ने अपनी फिरकी के जाल में 2 सेट बल्लेबाजों को फंसा कर पवेलियन की राह पकड़ने पर मजबूर कर दिया।

Sneh Rana ने एक ही ओवर में झटके 2 विकेट

Sneh Rana 1

स्नेह राणा (Sneh Rana) को टीम इंडिया की ओर से कॉमनवेल्थ 2022 के पहले मुकाबले में प्लेइंग एलेवन में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन उन्होंने दूसरे मैच में पाकिस्तान जैसी टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है, राणा ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं। उन्होंने पाकिस्तान को झटके ऐसे मौके पर दिए जब सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली और कप्तान बिस्माह मारुफ़ के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई थी।

पाकिस्तान की पारी के 9वें ओवर में स्नेह राणा गेंदबाजी करने आई थी, इस समय टीम 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना चुकी थी। मुनीबा अली और कप्तान बिस्माह मारुफ़ तेजी से एक बड़े स्कोर की ओर पाक को अग्रसर कर रही थी।

लेकिन तीसरी ही गेंद पर स्नेह ने पहले बिस्माह मारुफ़ को LBW करके चलता किया और फिर मुनीबा अली को खुद ही कैच आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। सोशल मीडिया पर भी स्नेह राणा (Sneh Rana) के इस शानदार स्पेल की जमकर तारीफ हो रही है।

सोशल मीडिया पर छाया Sneh Rana का नाम

https://twitter.com/CHANDNI33758795/status/1553712387815256064?s=20&t=RlXd5Au_Qaecbqp8hvApxA

https://twitter.com/Chandra__Girish/status/1553705330705854465?s=20&t=RlXd5Au_Qaecbqp8hvApxA

https://twitter.com/edumast70230274/status/1553709183081451520?s=20&t=RlXd5Au_Qaecbqp8hvApxA

https://twitter.com/ImNIKDYA/status/1553705398300839936?s=20&t=RlXd5Au_Qaecbqp8hvApxA

https://twitter.com/itsSoni_/status/1553705269246496768?s=20&t=RlXd5Au_Qaecbqp8hvApxA

Tagged:

INDW vs PAKW INDW vs PAKW Match INDW vs PAKW CWG 2022 INDW vs PAKW 2022 Sneh Rana
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.