CWG 2022: सेमीफाइनल में आई स्मृति मंधाना के नाम की आंधी, ताबड़तोड़ फिफ्टी से तोड़ डाला अपना ही रिकॉर्ड

Published - 06 Aug 2022, 05:38 PM

Smriti Mandhana INDW vs AUS CWG 2022

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में इस बार महिला क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में सेमी फाइनल मुकाबला खेल रही है. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और बारबाडोस के खिलाफ जीत हासिल कर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह हासिल की थी.

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 164 रन का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 160 रन ही बना पाई और 4 रन से मैच हार गयी. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में अपना एक पदक तो पक्का कर ही लिया है.

स्मृति मंधाना ने जमाया तूफानी अर्धशतक

smriti

टीम की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने पहली ही गेंद से इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. यह महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी है. मंधाना ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ ये नया कीर्तिमान रचा है. उन्होंने 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 217 से ज्यादा का था.

शेफाली वर्मा के साथ बनाया ये एक और रिकॉर्ड

Smriti Mandhana-Shafali Verma

भारतीय टीम की दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने भारत को एक मजबूत शुरुआत दी. एक तरफ जहाँ स्मृति ताबड़तोड़ रन बरसा रही थी वही शेफाली वर्मा ने भी बखूबी उनका साथ निभाया. स्मृति और शेफाली ने मिलकर साझेदारी के तौर पर 76 रन जोड़े. दोनों ने तेज़ गति से रन बनाए और टीम को एक अच्छे प्लेटफार्म तक पहुंचाया. दोनों ही खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मिलकर 1000 रन पूरे कर लिए है. दोनों ही खिलाडी इस समय टीम इंडिया के लिए काफी अहम् साबित हो रहे है.

CWG 2022 सेमीफाइनल में मिली शानदार जीत

CWG 2022

भारत ने मैच (CWG 2022) में शुरुआत करते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की. स्मृति ने सिर्फ 32 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी खेली. इसके साथ ही मिमा रोड्रिग्स ने 31 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए. लेकिन टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 गेंदों पर 20 रन बनाकर जल्द आउट हो गयी. इंग्लिश गेंदबाजों ने वापसी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत के बाद 164 के स्कोर पर रोक दिया.

टारगेट के पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत संभली हुई. डेनिएल वैट ने 27 गेंदों पर 35 रन तथा एमी जोंस ने 24 गेंदों में 31 रन की अच्छी पारियां खेली. टीम की कप्तान नतालिया ने भी 41 रन की अच्छी पारी खेली लेकिन लगातार विकेट गिरने के चलते टीम 4 रन से दूर रह गयी और CWG 2022 का सेमीफाइनल मैच हार गयी.

Tagged:

team india smriti mandhana CWG 2022 Shefali verma