Smriti Mandhana INDW vs AUS CWG 2022

INDW vs AUSW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। ग्रुप-ए का ये पहला मैच है, दोनों टीमों के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में भिड़ंत जारी है। भारतीय कप्तान हरमानप्रीत कौर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। क्योंकि टीम ने अपनी धाकड़ सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का विकेट जल्दी गंवा दिया।

Smriti Mandhana ने 17 गेंदों में बनाए 24 रन

Image

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा से ही खतरनाक बल्लेबाज हो जाती है। आज के मैच में भी उन्होंने अपने स्वाभाविक अंदाज में ताबड़तोड़ शुरुआत की थी। बाएं हाथ की बल्लेबाज ने 17 गेंदों का सामना करते हुए छोटी लेकिन आकर्षक पारी खेली थी। स्मृति ने 24 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे। लेकिन भारतीय पारी के चौथे ही ओवर में उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा।

इस ओवर में डार्सी ब्राउन गेंदबाजी कर रही थी, तीसरी गेंद पर स्मृति (Smriti Mandhana) ने बड़ा शॉट खेलने की फिराक में कैच आउट हो गई। स्मृति मंधाना आउट होने से पहले बेहद अच्छे टच में नजर आ रही थी। आज के मैच में उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं होने पर भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी मायूसी जाहिर करना शुरू कर दिया है।

यहां देखें वीडियो – 

Smriti Mandhana के औटे होने पर फैंस ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट