VIDEO: Smriti Mandhana ने हवा में उड़ते हुए लपका हैरतअंगेज कैच, विपक्षी टीम की कैप्टन भी रह गईं हैरान
Published - 22 Feb 2022, 07:02 AM

मंगलवार यानी आज क्वीन्सटाउन में भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम (INDW vs NZW) के बीच जारी 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में भारतीय टीम को एक और हार का सामना करना पडा. इस मैच में टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधना (Smriti Mandhana) ने क्वारेंटाइन की अवधि पूरी कर टीम में वापसी की. हालांकि वो बल्ले से ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन फील्डिंग में उन्होंने एक ऐसा चमत्कारी कैच पकड़ा. जिसे देख सभी अचंभित रह गए. उनके कैच का यह विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
स्मृति मंधाना ने उड़ते हुए पकड़ा कैच
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड महिला टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज शोफी डीवाइन (Sophie Devine) और सूजी बेट्स (Suzie Bates) ने मिलकर ताबड़तोड़ शुरुआत की और पहले 6 ओवर में ही 50 रन जोड़ दिए. लेकिन, पारी के 6वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने सोफी डिवाइन (Sophie Devine) का कैच लपककर सबको अचंभित कर दिया.
दरअसल भारतीय टीम का लिए 6वां ओवर रेणुका सिंह (Renuka Singh) कर रही थीं. रेणुका के इस ओवर की आखिरी गेंद पर डिवाइन ने ऑफ साइड में तेजतर्रार चौका लगाने की सोची. हालांकि 30 गज के अंदर फील्डिंग कर रही मंधाना (Smriti Mandhana) ने बैकवर्ड पॉइंट पर हवा में छलांग लगाते हुए डिवाइन का कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया.
न्यूजीलैंड ने हासिल की लगातार पांचवी जीत
चौथे मुकाबले में मिली यह हार इस दौरे पर लगातार पांचवी हार है. इससे पहले एकमात्र टी20 मुकाबले में भी भारतीय टीम को हार मिली थी. बारिश के कारण इस मैच को 20 ओवर का कराया गया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का पहाड़ सा स्कोर खडा किया. अमीलिया कर (Amelia Kerr) ने 33 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. सूज़ी बेट्स ने 41, डिवाइन ने 32 रन बनाए.
जवाब में भारतीय टीम केवल 128 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी. टीम के लिए युवा बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने 52 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने 30 रन बनाये. बाकी बल्लेबाजों में केवल स्मृति मंधना (Smriti Mandhana) ही दहाई के आंकडे को छू पाईं. उन्होंने 15 रन बनाए.
Tagged:
Richa Ghosh Sophie Devine mithali raj smriti mandhana INDW vs NZW Renuka Singh team india