TRLvsSPN, FINAL: ख़िताब जीतने के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने इस युवा खिलाड़ी को दिया पूरा श्रेय

महिला टी-20 चैलेंज का फाइनल मुकाबले के दौरान स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेजर्स और  हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज की टीमें आमने सामने थी। जिसमें स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेजर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मैच के दौरान ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी सुपरनोवाज टीम 103 रन ही बना सकी।

ट्रेलब्लेजर्स को मुकाबले में मिली जीत

मुकाबले के दौरान ट्रेलब्लेजर्स टीम की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया जिसके बदौलत टीम को ट्रॉफी जीतने का मौका मिला। मैच के दौरान ट्रेलब्लेजर्स टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला उन्होंने मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए 49 बॉल पर 68 रन बनाए।

इस मैच के दौरान टीम की गेंदबाजों ने भी काफी बेहतर प्रदर्शन किया, ट्रेलब्लेजर्स की गेंदबाज सलमा खातून को 3, दीप्ति शर्मा को 2 और सोफी एक्लेस्टोन को एक विकेट मिला। मैच में जीत के बाद जब टीम की कप्तान स्मृति मंधाना से जीत के बारे में पूछा गया तो वह काफी खुश हुई।

मैच में जीत के बाद बोली स्मृति मंधाना

TRLvsSPN, FINAL: ख़िताब जीतने के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने इस युवा खिलाड़ी को दिया पूरा श्रेय

मैच में जीत के बाद जब स्मृति मंधाना पोस्ट मैच प्रजेंटसन सेरेमनी में गई तो पहले उनसे लॉकडाउन के बारे में पूछा गया जिसके बारे में में बोलते हुए उन्होंने कहा-

लॉकडाउन के पहले एक दो महीने परिवार के साथ समय बिताने के लिए काफी अच्छा था, लेकिन मुझे लगता है कि आखिरी तीन चार महीनों में हमें बाहर जाने के बाद कुछ प्रैक्टिस करने का मौका मिला।  हम सभी के लिए अपने खेल में वापस आने के लिए यह अच्छा समय था जो हमें आमतौर पर हमेशा नहीं मिलता है।

मैच के दौरान मेरा विकेट महत्वपूर्ण था, क्योंकि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना काफी कठिन था सेट बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने की जरूरत थी। हम सोच कर चल रहे थे कि 140 रन बना लेंगे तो अच्छा इसको होगा, मैं पारी को फिनिश करना चाहती थी। मैंने आज टीम के खिलाड़ियों से कहा कि यह टूर्नामेंट के आखिरी 20 ओवर रहे हैं।  हम इस मैच में अपना बेहतर देना चाहते थे या बल्लेबाजी करने के लिए काफी मुश्किल विकेट था हमारे पास गुणवत्ता वाले स्पिनर थे।

विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने के अनुभव के बारे में बोली मंधाना

TRLvsSPN, FINAL: ख़िताब जीतने के बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने इस युवा खिलाड़ी को दिया पूरा श्रेय

स्मृति मंधाना ने इस टूर्नामेंट में विदेशी खिलड़ियों के साथ अनिभाव को भी बताया जिसमें उन्होंने कहा-

“विदेशी खिलाड़ियों के साथ नेट्स में प्रैक्टिस करने का अनुभव काफी बेहतरीन रहा, अपने देश के लिए क्रिकेट कैसे खेला जाता है यह देखने के लिए विदेशी खिलाड़ियों से ज्ञान और संस्कृतियों का आदान-प्रदान काफी बेहतरीन रहा। अंतरराष्ट्रीय टीम में चुने जाने से पहले हमारी टीम के युवा गेंदबाजों के लिए डोटिन जैसी विश्वस्तरीय खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने में सक्षम होना काफी अच्छी बात है।