महिला एशिया कप 2022 का 19वां मुकाबला 10 अक्टूबर को India Women vs Thailand Women के बीच खेला गया. इस मुकाबले टीम इंडिया ने टॉस जीत कर थाईलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. लेकिन टीम इंडिया (Team India) की शानदार गेंदबाजी के दम पर थाईलैंड के 10 बल्लेबाज दहाई का आकड़ा भी नहीं कर सके. जिसकी वजह से पूरी टीम 15 ओवरों में 37 रन बनाकर ढेर हो गई और उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वहीं भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 1 विकेट के नुकसान पर छठे ओवर में ही अपने नाम कर लिया.
Team India ने थाईलैंड को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त
इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए भारतीय महिला टीम की ओर से सब्भिनेनी मेघना और शेफाली वर्मा ने पारी का आगाज किया, लेकिन शेफाली 6 गेंदों में 8 रन बनाकर पवैलियन लौट गई. पूजा वस्त्रकर (12) और मेघना ने नाबाद (20) रन बनाकर इस मुकाबले को 6 ओवर में ही अपने नाम कर लिया.
हालांकि पिछले मैच में थाईलैंड की टीम काफी मजबूत मजर आई थी. उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया था. वहीं इस मुकाबले में उनका ये दांव भारत के खिलाफ उलटा पड गया.
टीम इंडिया (Team India) की इस जीत के बाद थाईलैंड के नाम एक और शर्मामाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. वो दूसरी बार 37 रनों के सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इससे पहले थाईलैंड की टीम साल 2018 में 27 रनों पर सिमट गई थी.
Lowest team score against India women :
Malaysia women – 27 all out in 2018
Thailand women – 37 all out today
West Indies women – 45/5 in 2019— Raja Sekhar Yadav (@cricketwithraju) October 10, 2022
स्नेह राणा ने 3 विकेट लेकर तोड़ी थाईलैंड की कमर
मंधाना ने 100वें मैच में खिलाड़ियों के साथ शेयर किया एक्सपीरिएंस

भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. महिला एशिया कप 2022 का 19वां मुकाबला भारत और थाईलैंड के बीच खेला गया. इस में कदम रखते हुए मंधाना के नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया है. बता दें कि वो T20I प्रारूप में 100 मैच खेलने वाली खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गई है.
इस खास मौके पर स्मृति मंधाना का सोशल मीडिया पर एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भारतीय और थाईलैंड महिला टीम के साथ अपना एक्सपीरिएंस साझा करती हुई नजर आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी उनकी बातों को बड़े ध्यान सुनते हुए नजर आ रहे हैं.
Indian captain 🇮🇳, Smriti Mandhana, who played her 100th T20I, and Jemimah Rodrigues, share their experience with the Thailand players 🇹🇭. #INDvTHAI #WomensAsiaCup2022 #AsianCricketCouncil #ACC pic.twitter.com/JGScwmbT3W
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) October 10, 2022