t20 sl

मैच डिटेल्स: 

471554 Pallekele International Cricket Stadium 1SLRE vs SLGY  के बीच Sri Lanka Invitational T20 2021 टूर्नामेंट का तीसरा मैच 14 अगस्त 2021 को  02:30(IST) बजे से Pallekele International Cricket Stadium मे खेला जायेगा। इस मैच का सीधा प्रसारण  और अपडेट FANCODE App और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। 

मैच प्रीव्यू:

दोनों टीमों की तुलना की जाए तो SLRE काफी मजबूत टीम नजर आती है। टीम में अविष्का फर्नांडो,ओशादा फर्नांडो, दिनेश चांदीमल जैसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले हुए खिलाड़ी हैं और टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का सही मिश्रण है। SLRE अपने पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और वह 56 रन से मैच हार गई पर टीम में काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है इस मैच में टीम वापसी कर सकती है।

वहीं दूसरी ओर SLGY  शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले मैच में 1 रन से जीत दर्ज की टीम के कप्तान दासुन शनाका ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और पुलिना थरंगा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम मैच जीतने में कामयाब रही। अगर दोनों टीमें इस मुकाबले में अपनी क्षमता अनुसार प्रदर्शन करती हैं तो एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है। 

मौसम रिपोर्ट:

mosum 4

आसमान मे बादल छाए रहेंगे हल्की बारिश होने की भी संभावना है। तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

पिच रिपोर्ट:

SLRE vs SLGY

पिछले कुछ मुकाबलों के अनुसार यह पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आई है यहां पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी मदद प्राप्त होती है तो जीत कर पहले बल्लेबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा 

पहली पारी में औसत स्कोर : 

इस पिच पर औसत स्कोर 150 के आस पास ही रहा है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम का रिकॉर्ड: 

लक्ष्य का पीछा करते हुए यहाँ 40% मैच जीते गए हैं।

संभावित एकादश SLGY:

मिलिंडा सिरिवर्धने, मिनोड भानुका (wk), दासुन शनाका (C), चतुरंगा डी सिल्वा,  भानुका राजपक्षे, पुलिना थरंगा, लाहिरु मदुशंका, नुवान प्रदीप,अशेन डेनियल, मदुशन,कामिल मिश्रा

संभावित एकादश SLRE: 

अविष्का फर्नांडो, निपुण धनंजय, ओशादा फर्नांडो, दिनेश चांदीमल(C&WK), असेला गुणरत्ने, सीक्कुगे प्रसन्ना, असिथा फर्नांडो, अकिला धनंजय, प्रभात जयसूर्या,लसिथ अबेरत्ने, हिमेश रामनायके

ड्रीम11 टॉप पिक्स व टिप्स:

दासुन शनाका; पिछले मैच में इन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 84 रन बनाए इस मैच में भी यह बल्लेबाजी से अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं। 

पुलिना थरंगा; पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इन्होंने 3 विकेट लिए इस मैच में भी इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

अविष्का फर्नांडो; ये काफी अच्छे बल्लेबाज हैं पावर प्ले में काफी तेजी से रन बनाते हैं भारत के खिलाफ टी20 और एक दिवसीय श्रृंखला में इन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था । इस मैच में भी यह बल्लेबाजी से अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं। 

अकिला धनंजय; इस मैदान पर इन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए हैं इस मैच में भी यह गेंदबाजी से अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं। पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 3 विकेट लिए इस मैच में भी इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है 

असेला गुणरत्ने; इन्होंने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 225 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं इस मैच में ये बल्ले और गेंद से अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं। 

असिथा फर्नांडो; ये काफी प्रतिभाशाली युवा तेज गेंदबाज हैं उन्होंने अभी तक 20 टी20 मैचों में 30 विकेट लिए हैं एक मैच में इन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 रन देकर 6 विकेट लिए ये ड्रीम टीम में एक ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। 

 कप्तान/उप-कप्तान विकल्प :

कप्तान:  अविष्का फर्नांडो,दासुन शनाका

उप-कप्तान :असेला गुणरत्ने,असिथा फर्नांडो 

ड्रीम 11 टीम 1:

Screenshot 2021 08 14 10.51.02 AM

विकेटकीपर:  दिनेश चांदीमल, मिनोड भानुका

बल्लेबाज: अविष्का फर्नांडो,ओशादा फर्नांडो,मिलिंडा सिरिवर्धने

आल-राउंडर : असेला गुणरत्ने,दासुन शनाका ,पुलिना थरंगा

गेंदबाज: अकिला धनंजय,असिथा फर्नांडो,सीक्कुगे प्रसन्ना

ड्रीम 11 टीम 2:

Screenshot 2021 08 14 10.30.55 AM

विकेटकीपर:  दिनेश चांदीमल, मिनोड भानुका

बल्लेबाज: अविष्का फर्नांडो,ओशादा फर्नांडो,मिलिंडा सिरिवर्धने

आल-राउंडर : असेला गुणरत्ने,दासुन शनाका ,पुलिना थरंगा

गेंदबाज: अकिला धनंजय,सीक्कुगे प्रसन्ना,नुवान प्रदीप

एक्सपर्ट सलाह:

इस पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद प्राप्त होती है और बाद में यह पिच थोड़ी धीमी हो जाती है जिससे स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है ऐसे में दासुन शनाका और असेला गुणरत्ने कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छे विकल्प रहेंगे। असिथा फर्नांडो ग्रैंड टीम में कप्तान के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

सम्भावित विजेता: 

SLRE के मैच जीतने की संभावना जाना है। 

 

Ashish Khudania

Am a blog writer