0 17 2

SL vs WI Dream 11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – West Indies in Sri Lanka, 2 Test Series, 2021

SL vs WI Test Series, 2021 मैच डिटेल्स:

Galle.jpgSL vs WI के बीच दूसरा टेस्ट मैच 29 नवंबर को Galle International Stadium, Galle, Sri Lanka में खेला जाएगा। यह मैच 10:30 AM(IST) बजे शुरू होगा इस मैच का सीधा प्रसारण व अपडेट Fancode app और cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा।

SL vs WI Test Series, 2021 मैच प्रीव्यू:

दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज टीम को 187 रन से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका टीम के तरफ से पहले टेस्ट मैच में दिमुथ करुणारत्ने,धनंजया डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज ने  शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया तथा टीम के युवा तेज गेंदबाज  लसिथ एम्बुलडेनिया ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करके सबको प्रभावित किया है। इस मैच में भी टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। दूसरी और वेस्टइंडीज टीम के तरफ से पहले टेस्ट मैच में जोमेल वारिकन,रोस्टन चेज़ ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है परंतु टीम के प्रमुख बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसके वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा इस मैच में टीम को अपने सभी बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वेस्टइंडीज टीम इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मैच को जीत कर श्रंखला को एक-एक के साथ बराबर करना चाहेगी वहीं श्रीलंका टीम इस मैच को जीतकर श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेगी।

SL vs WI Test Series, 2021 मौसम रिपोर्ट:

आसमान मैं बादल छाए रहेंगे हल्की बारिश होने की भी संभावना है। तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

SL vs WI Test Series, 2021 पिच रिपोर्ट:

यह पिच गेंदबाजों के अनुकूल है इस पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद प्राप्त होती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय रहेगा। 

SL vs WI Test Series, 2021 पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड:

पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल नजर आया है यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 240 रन है।

SL vs WI Test Series, 2021 पहले गेंदबाजी करते हुए रिकॉर्ड:

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए यहां पर 60% मुकाबले जीते गए हैं। 

संभावित एकादश SL:

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसानका, ओशादा फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), रमेश मेंडिस, सुरंगा लकमल, दुशमंथा चमीरा, लसिथ एम्बुलडेनिया, प्रवीण जयविक्रमा

संभावित एकादश WI:

क्रेग ब्रैथवेट (c), जर्मेन ब्लैकवुड, जेरेमी सोलोज़ानो, नक्रमाह बोनर, रोस्टन चेज़, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, जोशुआ दा सिल्वा (wk), रहकीम कॉर्नवाल, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल, शाई होप

SL vs WI Test Series, 2021 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

दिमुथ करुणारत्ने;पहले मैच में इन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 147 और 83 रन की शानदार पारी खेली जिसके बदौलत श्रीलंका टीम 187 रन से मैच जीतने में कामयाब रहे इस मैच में भी टीम को उनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है।

रोस्टन चेज़; वेस्टइंडीज टीम के प्रमुख ऑलराउंडर है उन्होंने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए हालांकि यह बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे काफी अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं इस मैच में यह बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

धनंजया डी सिल्वा; यह श्रीलंका टीम के ऑलराउंडर है इन्होंने पहले टेस्ट मैच में 62 रन बनाए और 1 विकेट लिया इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

एंजेलो मैथ्यूज;श्रीलंका टीम के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर है काफी लंबे अरसे के बाद यह टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं इन्होंने पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 72 रन बनाए इस मैच में भी टीम को इनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 

लसिथ एम्बुलडेनिया; श्रीलंका टीम के युवा तेज गेंदबाज है पहले मैच में इन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए ये एकमात्र गेंदबाज है जिनके खिलाफ वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा इस मैच में भी यह गेंदबाजी से ड्रीम टीम में अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं। 

SL vs WI Test Series, 2021 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान:दिमुथ करुणारत्ने ,रोस्टन चेज़

उपकप्तान: रमेश मेंडिस,लसिथ एम्बुलडेनिया

SL vs WI Test Series, 2021 ड्रीम 11 टीम 1:

photo 2021 11 28 19 45 48

विकेटकीपर;जोशुआ दा सिल्वा

बल्लेबाज: दिमुथ करुणारत्ने , एंजेलो मैथ्यूज,क्रेग ब्रैथवेट,नक्रमाह बोनर

आल राउंडर; रमेश मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा,रोस्टन चेज़

गेंदबाज;लसिथ एम्बुलडेनिया, प्रवीण जयविक्रमा,जोमेल वारिकन

SL vs WI Test Series, 2021 ड्रीम 11 टीम 2:

photo 2021 11 28 19 45 50

विकेटकीपर;जोशुआ दा सिल्वा

बल्लेबाज: दिमुथ करुणारत्ने ,एंजेलो मैथ्यूज,क्रेग ब्रैथवेट,नक्रमाह बोनर

आल राउंडर; रमेश मेंडिस,धनंजया डी सिल्वा,रोस्टन चेज़

गेंदबाज;लसिथ एम्बुलडेनिया, प्रवीण जयविक्रमा,जोमेल वारिकन

SL vs WI Test Series, 2021 विशेषज्ञ सलाह:

इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद प्राप्त होती है, दूसरी पारी में स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद प्राप्त होती है। दिमुथ करुणारत्ने ,रोस्टन चेज़   ग्रैंड टीम में कप्तान और उपकप्तान के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।

SL vs WI Test Series, 2021 संभावित विजेता:

SL के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। वह इस मैच में ज्यादा संतुलित और मजबूत टीम नजर आ रही है।

 

Ashish Khudania

Am a blog writer