PAK vs AFG - Toss Update

SL vs PAK: एशिया कप 2022 के फाइनल में भिड़ने से पहले आज यानि 9 सितंबर की रात को श्रीलंका और पाकिस्तान सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में आमने-सामने होने वाली है। इस मुकाबले को खिताबी जंग की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में महत्वपूर्ण मैच की सभी तैयारी की जा चुकी है। चंद मिनटों पहले दोनों टीमों के कप्तान की मौजूदगी में टॉस का सिक्का उछला गया। जहां श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। SL vs PAK मैच की पहली गेंद भारतीय समय के अनुसार ठीक 7:30 बजे फेंकी जाएगी।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी SL

एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भिड़ने से पहले श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) क्रिकेट टीम सुपर-4 के आखिरी मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होने वाली है। इस मैच को दोनों ही टीमें निर्णायक भिड़ंत की रिहर्सल के तौर पर लेने वाली है। क्योंकि सुपर-4 स्टेज में अबतक अविजित रह कर पाकिस्तान और श्रीलंका खिताबी दौड़ में सबसे आगे हैं। इस मैच के नतीजे से टूर्नामेंट में अब किसी भी प्रकार की उठा पटक नहीं होगी। लेकिन फाइनल कितना घमासान होने वाल है, इसका ट्रेलर जरूर दिख जाएगा।

SL vs PAK हेड टू हेड (T20I)

Pakistan vs Sri Lanka: Bhanuka Rajapaksa, Wanindu Hasaranga Help Sri Lanka Beat Pakistan In Second T20I To Clinch Series | Cricket News

श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) एशिया की 2 सबसे प्रतिष्ठित टीमें है, जिनका क्रिकेट इतिहास भी काफी सुनहरा रहा है। वहीं जब भी ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरती है तो क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। खासकर टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों का प्रदर्शन गजब रहता है, जिसके चलते आईसीसी टूर्नामेंट में भी इनकी धाक रहती है।

बात की जाए पाकिस्तान बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो टी20 प्रारूप में इन दोनों टीमों का आमना-सामना 21 बार हुआ है। इस दौरान पाकिस्तान ने 13 तो वहीं श्रीलंका ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। इन पिछले रिकॉर्ड से साफ है कि शुक्रवार को होने वाली भिड़ंत भी दिलचस्प होने वाली है।

SL vs PAK मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

Sri Lanka outclass Pakistan by 35 runs to claim T20 series in Lahore - Sport - DAWN.COM

पाकिस्तान टीम – बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तीखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन, हसन अली, उस्मान कादिर।

श्रीलंका टीम – पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डीसिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाणा, प्रमोद मधुशन, दिलशान मधुशंका।