SL vs PAK: एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में भिड़ने से पहले पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट टीम सुपर-4 के आखिरी मैच में एक दूसरे के आमने-सामने होने वाली है। इस मैच को दोनों ही टीमें निर्णायक भिड़ंत की रिहर्सल के तौर पर लेने वाली है। क्योंकि सुपर-4 स्टेज में अबतक अविजित रह कर पाकिस्तान और श्रीलंका खिताबी दौड़ में सबसे आगे हैं। इस मैच के नतीजे से टूर्नामेंट में अब किसी भी प्रकार की उठा पटक नहीं होगी। लेकिन फाइनल कितना घमासान होने वाल है, इसका ट्रेलर कल यानि 9 सितंबर को दिख जाएगा।
SL vs PAK हेड टू हेड (T20I)
श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) एशिया की 2 सबसे प्रतिष्ठित टीमें है, जिनका क्रिकेट इतिहास भी काफी सुनहरा रहा है। वहीं जब भी ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरती है तो क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। खासकर टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों का प्रदर्शन गजब रहता है, जिसके चलते आईसीसी टूर्नामेंट में भी इनकी धाक रहती है।
बात की जाए पाकिस्तान बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो टी20 प्रारूप में इन दोनों टीमों का आमना-सामना 21 बार हुआ है। इस दौरान पाकिस्तान ने 13 तो वहीं श्रीलंका ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। इन पिछले रिकॉर्ड से साफ है कि शुक्रवार को होने वाली भिड़ंत भी दिलचस्प होने वाली है।
SL vs PAK मुकाबले में पाकिस्तान मार सकती है बाजी
हेड टू हेड रिकॉर्ड के अनुसार श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच टी20 फॉर्मेट में ज्यादा फासला नहीं है। मसलन अपने दिन पर कोई भी टीम किसी को भी चित कर सकती है। लेकिन हालिया प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान का पलड़ा श्रीलंका पर भारी पड़ता हुआ नजर आ सकता है। जिसकी वजह ये है कि श्रीलंका का मिडल ऑर्डर अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है।
अबतक सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस और निचले क्रम में दासुन शनाका ने श्रीलंका को जीत की दहलीज पर कार करवाई है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के लिए हर मैच में एक नया हीरो उभर कर आ रहा है। साथ ही बल्लेबाजी में आक्रमक रवैया लगातार पाकिस्तान के पक्ष में नतीजे मोड़ रहा है।
SL vs PAK मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
पाकिस्तान टीम – बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, इफ्तीखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, हारिस रउफ।
श्रीलंका टीम – पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, दासुन शनाका, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाणा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका।
Comments are closed.