SL vs PAK: लगभग 2 हफ्ते के क्रिकेट घमासान के बाद आज यानि 11 सितंबर की रात को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का कारवां अब अपने निर्णायक मुकाबले तक पहुंच चुका है। फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है, दोनों टीमों ने क्रमश: 6 और 2 बार एशिया कप हासिल किया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अब कौन सी टीम इस आंकड़े में इजाफा करने में कामयाब हो पाती है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम एशिया कप 2022 के फाइनल का गवाह बनने वाला है, कुछ देर पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आए। जहां टॉस का सिक्का पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पक्ष में गिरा। जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। SL vs PAK फाइनल मैच की पहली गेंद भारतीय समय के अनुसार ठीक 7:30 बजे फेंकी जाएगी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी PAK
Pakistan won the toss and decide to bowl first.#SLvPAK #ACC #AsiaCup2022 #GetReadyForEpic
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 11, 2022
श्रीलंका और पाकिस्तान अबतक एशिया कप के इतिहास में 3 बार एक दूसरे के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेल चुकी है। जिसमें से श्रीलंका ने 2 बार जीत हासिल की है, आखिरी बार साल 2014 में दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला खेला गया था। जिसमें श्रीलंका ने खिताब पर कब्जा किया था, वहीं इस साल के टूर्नामेंट में सुपर-4 की जंग में भी श्रीलंका ने ही बाजी मारी थी। हालांकि इस मैच के लिए पाकिस्तान के 2 मैच विनर शादाब खान और नसीम शाह की पाकिस्तान की प्लेइंग एलेवन में वापसी हुई है, जिसके बाद कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है।
SL vs PAK हेड टू हेड (T20I)
श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) एशिया की 2 सबसे प्रतिष्ठित टीमें है, जिनका क्रिकेट इतिहास भी काफी सुनहरा रहा है। वहीं जब भी ये दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरती है तो क्रिकेट फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। खासकर टी20 फॉर्मेट में दोनों टीमों का प्रदर्शन गजब रहता है, जिसके चलते आईसीसी टूर्नामेंट में भी इनकी धाक रहती है।
बात की जाए पाकिस्तान बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो टी20 प्रारूप में इन दोनों टीमों का आमना-सामना 22 बार हुआ है। इस दौरान पाकिस्तान ने 13 तो वहीं श्रीलंका ने 9 मैचों में जीत हासिल की है, इन पिछले रिकॉर्ड से साफ है कि शुक्रवार को होने वाली भिड़ंत भी दिलचस्प होने वाली है।
SL vs PAK फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
पाकिस्तान टीम – बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तीखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, हारिस रउफ।
श्रीलंका टीम – पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डीसिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, दासुन शनाका, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाणा, प्रमोद मधुशन, दिलशान मधुशंका.