SL vs NAM - T20 World Cup 2022

SL vs NAM: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज आज यानि 16 अक्टूबर को हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शुरू हुए क्रिकेट के महाकुम्भ में आज श्रीलंका और नामीबिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. क्वालीफ़ायर मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आ रहे है. नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए हैं। श्रीलंका की टीम की गेंदबाज़ी अच्छी नजर आ रही है लेकिन फील्डिंग का स्तर बहुत ही शानदार नज़र आ रहा है. विकेट के पीछे कुशल मेंडिस और अन्य फील्डर के प्रदर्शन को देख कर फैंस अब भारतीय टीम को ट्रोल कर रहे है.

मैदान पर कर रहे है शानदार फ़ील्डिंग

No description available.

श्रीलंका की टीम ने टॉस (SL vs NAM) जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला लिया. नामीबिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही दो जल्दी विकेट गिरने के बाद निकोल लॉफ्टी-ईटन ने पारी संभालते हुए शानदार बल्लेबाज़ी की लेकिन चमिका करुणारत्ने की एक गेंद पर विकेट के पीछे कुशल मेंडिस ने बेहद ही शानदार डाईव लगाकर मुश्किल कैच पकड़ा और अहम विकेट अपनी टीम के लिए हासिल किया. इस शानदार कैच के बीच ही सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की हालिया फ़ील्डिंग को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है. क्योंकि एशिया कप 2022 और उनके बाद से ही भारत का फील्डिंग के मामले में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है, जिसके चलते भारतीय टीम को अहम मौकों पर मैच को गंवाना पड़ा है।

यहां देखें वीडियो –

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया हुई ट्रोल