SL vs AFG: एशिया कप 2022 का कारवां अब सुपर-4 के पड़ाव पर पहुंच चुका है, आज यानि 3 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान एक दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है। इससे पहले ही दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, जिसमें अफगानिस्तान ने एकतरफा जीत हासिल की थी। लेकिन अब श्रीलंका बदला लेने के साथ ही फाइनल की उम्मीदों को मजबूत करने के इरादे से उतरने वाली है।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए आए। जहां सिक्का उछलकर श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका के पक्ष में गिरा। जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। SL vs AFG मैच की पहली गेंद अब से कुछ ही देर बाद ठीक 7:30 बजे फेंकी जाएगी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी SL
एशिया कप 2022 का आगाज श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (SL vs AFG) मुकाबले से ही हुआ था। जहां अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 108 पर ऑल आउट कर सिर्फ 10.1 ओवर में जीत हासिल कर ली थी। इसके बाद बांगलादेश को भी बुरी तरह पछाड़कर मोहम्मद नबी की टीम ने सुपर-4 में जगह पक्की की है। वहीं श्रीलंका ने बांगलादेश को हैरतअंगेज अंदाज में मात देकर इस पड़ाव पर पहुंची है।
SL vs AFG हेड टू हेड रिकॉर्ड
श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान (SL vs AFG) ने अब तक एक दूसरे के साथ इतने T20 मुकाबले नहीं खेले हैं। दोनों देशों की टीमों के बीच अब तक सिर्फ 2 ही T20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से एक में श्रीलंका ने तो एक में अफ़ग़ानिस्तान ने बाजी मारी है। इसके अलावा बात करें वनडे की तो दोनों टीमें वनडे में एक दूसरे के आमने-सामने 4 बार आई हैं। जिसमें श्रीलंका ने 3 मैच में जीत हासिल की है तो अफ़ग़ानिस्तान एक मैच अपने नाम करने में सफल रही है। ऐसे में श्रीलंका का दबदबा वनडे में देखते ही बनता है, हालांकि T20 में दोनों टीमों का प्रदर्शन एक दूसरे के आमने-सामने एक सामान रहा है।
SL vs AFG मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
श्रीलंका – दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्संका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना.
अफगानिस्तान – हज़रातुल्लाह जजाई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, मोहम्मद नाबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान, अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फ़ज़लहक फारूकी
Comments are closed.