SL vs AFG: एशिया कप 2022 का आगाज़ 27 अगस्त शनिवार से यूएई में होने वाला है जिसका पहला मुकाबला मेज़बान श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें टूर्नामेंट का पहला मैच जीतकर अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी. ऐसे में शनिवार को एक हाई वोल्टेज मैच की पूरी उम्मीद की जा रही है. तो आइये जानते हैं श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान (SL vs AFG) के बीच होने वाले रोचक मुकाबले में पिच और मौसम का क्या मिजाज रहने वाला है.
SL vs AFG: पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल 74 T20 मुकाबलों का आयोजन किया गया है. जिसमें से 34 बार पहली तो 39 बार दूसरी बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. वहीं पहली पारी का औसतन स्कोर 142 जबकि दूसरी पारी का 124 रहा है.
पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी अनुकूल होने वाली है. स्पिनर्स का भी यहां बोलबाला देखने को मिल सकता है. शुरुआत में बल्लेबाज़ों ने अगर टिक कर कुछ ओवर निकाल लिए तो वह मिडिल ओवर में उसकी भरपाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं बल्कि इस मैदान में अंतिम ओवरों में तेज़ गति से रन बना जाते हैं. वहीं आंकड़ों की माने तो पहले टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करना इस पिच पर अनुकूल रहेगा. ड्यू फैक्टर के चलते भी दोनों टीमों के कप्तान पहले गेंदबाज़ी कर सकते हैं.
वेदर रिपोर्ट
श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान (SL vs AFG) के बीच दुबई में खेले जाने वाले मुकाबले के मौसम की बात की जाए तो, मुकाबले के दौरान बारिश का कोई नामो निशान नहीं है. मैच भारतीय समयनुसार शाम 7: 30 बजे ही शुरू होगा. अधिक गर्मी के चलते खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
शनिवार यानि 27 अगस्त को मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. दुबई का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और उच्चतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि ह्यूमिडिटी 31 प्रतिशत होगी.यानी कि मुकाबले का मिजाज बिल्कुल फैंस के मुताबिक रहने वाला है और बिना किसी खलल के मैच संपन्न होगा, इस बात की भी पूरी उम्मीद की जा रही है.