Simarjeet Singh-Ind

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. इस दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) करेंगे. घोषित की गई 20 सदस्यीय टीम में 6 अनकैप्‍ड प्लेयरों को भी मौका दिया गया है. जिसमें नीतीश राणा से लेकर कृष्णप्पा गौतम का भी नाम शामिल है. ऐसा पहली देखने को मिला है, जब किसी अंतर्राष्ट्रीय दौरे पर इस तरह से एक साथ कई नए चेहरों को मौका दिया गया हो. इस बार पांच नेट गेंदबाज भी चुने गए हैं, जिसमें लोगों के लिए सबसे नया नाम सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh) का है. इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको इसी खिलाड़ी के बारे में बताएंगे.

कौन है दिल्ली का ये नया गेंदबाज

simarjeet singh

दरअसल नेट गेंदबाज की लिस्ट में इशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh) को शामिल किया है. जो श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे. इन 5 गेंदबाजों में इशान,संदीप, अर्शदीप और साई किशोर की बात करें तो आईपीएल में इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. लगभग हर कोई इन 4 नामों से वाकिफ है.

लेकिन, इस दौरे पर जो नाम लोगों के लिए सबसे ज्यादा नया और अनजाना है वो सिमरजीत सिंह का है. जी हां 23 साल के इस दाएं हाथ के मध्‍यम गति के तेज गेंदबाज को लोग कम ही जानते हैं. जो अब टीम इंडिया के साथ  श्रीलंका दौरे पर जाने के लिए तैयार है. दिल्‍ली का ये गेंदबाज पहली बार इस तरह से सीनियर टीम का हिस्‍सा बनने जा रहा है.

साल 2018 में किया था डेब्‍यू

IND vs SL: सिमरजीत सिंह के नाम को लेकर हो रही चर्चा, जानिए कौन है ये खिलाड़ी, जो टीम के साथ जाएगा श्रीलंका?

दरअसल सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh) के घरेलू क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन में 28.45 की औसत से 11 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 5.65 का था. वह दिल्‍ली के लिए सीजन में संयुक्‍त तौर पर दूसरे सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. साल 2018 में सितंबर महीने में सौराष्‍ट्र के खिलाफ लिस्‍ट ए मैच से उन्होंने पेशेवर क्रिकेट में डेब्यू किया था.

सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh) ने दिल्‍ली के लिए 10 फर्स्‍ट क्‍लास मैच के साथ ही 19 लिस्‍ट ए और 15 टी20 मैच खेले हैं.  37 फर्स्‍ट क्‍लास मैच में उन्होंने 19 विकेट और लिस्‍ट ए टी20 मैच में 18 विकेट झटके हैं. फर्स्‍ट क्‍लास मैच में वो 5 बार चार विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं. तो वहीं लिस्‍ट ए में उन्होंने एक बार चार विकेट हॉल लिया है.