Shubman Gill: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। 24 मई की शाम को खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल (Shubman Gill) 35 रन बनाकर रन आउट हो गए। जिसके बाद वह सीनियर खिलाड़ी मैथ्यू वेड पर भड़कते हुए नजर आए। उनके आउट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा….
आउट होने के बाद Shubman Gill मैथ्यू वेड पर भड़के
टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। लिहाजा पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 189 रनों का टारगेट रखा। दिए हुए टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। टीम के पहले सलामी बल्लेबाजी ऋद्धिमान साहा गोल्डन डक पर आउट हो गए।
वहीं टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज भी अपने बल्ले से कुछ कमल नहीं कर सके। वो अपनी ही गलती की वजह से आउट हो गए, जिसके बाद वह टीम के दूसरे बल्लेबाज मैथ्यू वडे में भड़कते हुए नजर आए। दरअसल गुजरात की पारी के आठवें ओवर में स्ट्राइक एंड पर शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूद थे, वहीं दूसरी तरफ नॉन स्ट्राइक साइड पर मैथ्यू वेड थे।
— Manvi Nautiyal (@ManviNautiyal) May 24, 2022
गुजरात की पारी के इस ओवर में गेंदबाजी राजस्थान के हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन करवा रहे थे। अश्विन ने इस ओवर की चौथी गेंद गिल को करवाई, जिस पर गिल ने शॉट जड़ा। गिल मिडविकेट के बीच से ये शॉट मारते हैं जोकि दूर जाता है। इतने में शुभमन रन लेने के लिए भागते हैं और वह एक रन ले भी लेते हैं।
लिहाजा गिल नॉन स्ट्राइक छोर पर आ जाते हैं और वडे स्ट्राइक साइड पर। लेकिन वह इसके बाद एक और रन बटोरने के लिए भागते हैं, उतने में देवदत्त पाडिक्कल अपनी रफ्तार दिखा गेंद को पकड़ कर शिमरॉन के पास फेंकते हैं और इस दौरान वडे अपने आप को बचाने के लिए वापिस चले जाते हैं मगर गिल को वापिस जाने में देर हो जाती है, जिसका फायदा उठाते हुए शिमरोन गेंद को नॉन स्ट्राइक स्टंप पर मारकर गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं।