Shubman Gill Laugh During IND vs SL 1st T20

Shubman Gill: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I श्रृंखला का पहला मुकाबला बीते रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारत ने एक हाई वोल्टेज मुकाबले में आखिरी वक्त पर 2 रनों से बाज़ी मार ली. मैच के बाद भारत के लिए महत्वपूर्ण और आतिशी पारी खेलने के लिए दीपक हुड्डा को “प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. जब एक समय टीम इंडिया बल्लेबाज़ी के दौरान काफी ज़्यादा मुश्किल में थी तो सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ड्रेसिंग रूम में हस्ते हुए नज़र आ रहे थे जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रही है.

बेशरमों की तरह हंसते हुए नज़र आए Shubman Gill

Shubman Gill

दरअसल, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार भी रहा. भारत अच्छी शुरुआत करने में नाकाम रहा था. भारत ने 50 रन के अंदर-अंदर ही डेब्यू कर रहे शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को खो दिया था. जिसके बाद भारत काफी ज़्यादा मुश्किलों में था.

टीम पिच पर संघर्ष कर रही थी. इसी बीच गिल (Shubman Gill) ड्रेसिंग रूम में बेशरमों की तरह हंसते हुए नज़र आए. शुभमन खुद 7 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं अब इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.

भारत ने 2 रन से जीता मैच

Team India

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बोर्ड पर लगाए थे. जिसमें दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल ने अच्छी बल्लेबाज़ी कर अहम योगदान दिया.

वहीं दूसरी पारी में भारत के लिए T20 में डेब्यू कर रहे तेज़ गेंदबाज़ शिवम मावी ने 4 विकेट लेकर तहलका मचाया. इसके साथ हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. बहरहाल, श्रीलंका आखिरी ओवर में 2 रनों से मैच हार गई.

यह भी पढ़े: संजू सैमसन के लिए बंद होंगे टीम इंडिया के दरवाजे, पहले टी20 में तोड़ा कप्तान हार्दिक का भरोसा, अब दूसरे मैच से कटेगा पत्ता