विराट-बाबर को किनारे कर शुभमन गिल ने मारी बाजी, ICC की ओर से दिया गया यह खास सम्मान

Published - 13 Feb 2023, 11:51 AM

Shubman Gill Has Been Awarded as Player of The Month For January 2023

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ( Shubman Gil) अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म से गुजर रहे है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से देश-विदेश में जमकर रनों की बरसात की है। इसी साल भी उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। वहीं उन्होंने पिछले महीने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर कई कीर्तिमान अपने नाम किए है।

जिनमे से एक दोहरा शतक भी शामिल है। उन्होंने यह दोहरा शतक कीवी टीम के विरूध्द एकदिवसीय मुकाबले में जड़ा था। इसके बाद उन्होंने टी20 में भी भारत की तरफ से एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। लेकिन, इसी बीच आईसीसी ने गिल को प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा है।

प्लेयर ऑफ द मंथ बने Shubman Gil

ICC POTM Award: शुभमन गिल प्‍लेयर ऑफ द मंथ के लिए हुए नॉमिनेट, अपने साथी खिलाड़ी से मिलेगी कड़ी टक्‍कर - Shubman Gill Mohammed Siraj and Devon Conway have been nominated for

23 वर्षीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ( Shubman Gil) विश्व क्रिकेट पर एक अलग छाप छोड़ते जा रहे है। उन्होंने इतनी कम उम्र में दोहरा शतक जड़कर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। उनका यह शतक कीवी टीम के खिलाफ आया था। उन्होंने इस मैच में 149 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेली।

जिसमें 19 चौके और 9 छक्के लगाए। इसी के साथ ही उन्हें आईसीसी ने एक अनोखे पुरस्कार से सम्मानित किया है। उन्हें धमाकेदार पारिया खेलने की बदौलत आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजा है। वह पिछले महीने सबसे ज्यादा रन बनाने एकलौते बल्लेबाज भी रहे है।

Shubman Gil का रिकॉर्ड

ICC Awards: शुभमन गिल 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए हुए नामित, अपने ही साथी से मिलेगी कड़ी टक्कर - shubman gill mohammed siraj nominated for icc player of the month january

गिल ( Shubman Gil) ने पिछले महीने क्रिकेट के तीनो प्रारूप टी20, टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट खेला है। इस दौरान उनका बल्ला विपक्षी गेंदबाजो पर जमकर गरजा है। उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 6 पारियो में 29.1 की औसतक से 183 रन बनाए है। इस दौरान एक शतक भी शामिल है। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में उनका बल्ला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है।

उन्होंने पिछले महीने 6 मैचो की 6 पारियों में 557 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। वहीं इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल रहा है। वही टी20 की बात करे तो 6 मुकाबलो की 6 पारियो में 202 रन बनाए है। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 126 नाबाद रहा।

Tagged:

indian cricket team icc Shubman Gil ICC player of the month
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.