पवेलियन लौटते हुए शुभमन ने सचिन के आगे झुकाया सिर, तो राहुल द्रविड़ ने भी लगा लिया गले, वायरल हुआ VIDEO

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I श्रृंखला का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके चलते पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने T20I क्रिकेट का अपना पहला शतक जड़ दिया. जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में उनका शानदार अंदाज़ में स्वागत किया गया. जिसकी वीडियो अब चर्चा में चल रही है.

Shubman Gill का शतक जड़ने के बाद हुआ खास स्वागत

Shubman Gill

कहीं न कहीं शुभमन गिल के लिए यह शतक उनके दोहरे शतक से भी ज़्यादा खास था. क्योंकि गिल ने खुद को टेस्ट और वनडे में तो बखूबी साबित किया था. लेकिन अब तक वह T20I में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे. गौरतलब है कि इस मैच में उन्होंने अपनी आतिशी बल्लेबाज़ी से कोहराम मचा दिया. जिसके बाद पूरा भारतीय खेमा ख़ुशी से झूम रहा था.

उसकी बड़ी वजह यह भी थी कि भारतीय टीम प्रबंधन ने गिल को फ्लॉप होने के बाद भी बैक किया था. जिसको शुभमन ने अब सही साबित किया. ऐसे में सभी टीम के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ने उनको हाथ मिलाकर और गले मिलकर मुबारक बाद दी. जिसकी वीडियो अब सुर्ख़ियों में है.

126 रनों की खेली आतिशी पारी

Shubman Gill

आपको बता दें कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज़ के शुरुआती दोनों मुकाबलों में शुभमन गिल (Shubman Gill) पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. उनका बल्ला खामोश रहा था. जिसके चलते फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे थे और उनको टीम से ड्रॉप करने की मांग करने लगे.

लेकिन तीसरे T20I में गिल ने अपने आलोचकों को शतक जड़ मुंह तोड़ जवाब दिया है. गिल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से हर किसी को हैरान कर दिया. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के सामने कीवी गेंदबाज़ फींके पड़ते नज़र आ रहे थे. यह उनके T20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक था.

इतना ही नहीं बल्कि शुभमन (Shubman Gill) अंत तक नाबाद भी रहे. उन्होंने 63 गेंदों का सामना कर 200 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 126 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले.

यह भी पढ़े: VIDEO: शतक लगाने के बाद दहाड़े शुभमन, ससुर के सामने झुकाया सिर, कुछ इस तरह मनाया सेंचुरी का सेलिब्रेशन