1 फ़रवरी को न्यूजीलैंड के साथ हुए तीसरे टी20 मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) की शानदार शतकीय पारी को कोई भी फैन नहीं भूल सकता। इस मुकबले में युवा बल्लेबाज ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से सबको खासा प्रभावित किया था। वहीं, इस मैच का एक फ़ोटो काफी वायरल हो रहा था। जिसमें लड़की पोस्टर पकड़े खड़े थी और उस पर लिखा था कि शुभमन से टिंडर मैच करवा दो। जिसके बाद अब भारतीय बल्लेबाज ने इस लड़की के प्रपोजल का जवाब दे दिया है।
Shubman Gill से टिंडर मैच करवाना चाहती थे क्यूट फैन
जब से शुभमन गिल का बल्ला गरज रहा है तब से उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है। लड़की के बीच उनकी एक अलग ही छवि बन गई है। आज की तारीख में लाखों लड़कियां गिल की दीवानी है। इसी दीवानगी का एक नजारा 1 फ़रवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिला था। जहां एक क्यूट फैन डेटिंग ऐप टिंडर से शुभमन से मैच करवाने की गुहार लगाई थी। इस फ़ोटो के वायरल होने के बाद डेटिंग ऐप ने मौके को फायदा उठाते हुए नागपुर शहर में होर्डिंग लगवा दिए, जिसमें इस लड़की की तस्वीर थी और लिखा था- ‘शुभमन इधर तो देख लो।’
Shubman Gill ने सुनी फैन की पुकार
टिंडर द्वारा लगाई गई इन होर्डिंग की तस्वीर खुद उमेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी। जिसके बाद अब शुभमन ने फैन कि गुहार को सुन सनसनी मचा दी है। दरअसल, 23 वर्षीय इस बल्लेबाज ने टिंडर पर अपना अकाउंट बना लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,‘देख तो लिया, अब तुम देखो ठीक से’। हालांकि, ये एक ऐड पोस्ट है, जोकि टिंडर ने अपनी पब्लिसिटी के लिए करवाया है। वहीं, उनके इस वीडियो पर फैंस मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/reel/CoPexsoMQN5/?utm_source=ig_web_copy_link
Shubman Gill आएंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर
भारतीय क्रिकेट टीम एक युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस साल उन्होंने दो शतक और एक दोहरा शतक ठोका है। साल 2023 की शुरुआत शुभमन ने बेहद ही शानदार अंदाज में की है। वह भारतीय टीम के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सैंकड़ा जमा लिया है। वहीं, अब गिल 9 फ़रवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
Comments are closed.