Shreyas iyer post match interview today after MI vs KKR 56 IPL match
Shreyas iyer post match interview today after MI vs KKR 56 IPL match

आईपीएल 2022 का 56वां मैच श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में केकेआर की टीम अपने नाम करने में कामयाब रही. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 52 रन के अंतर से मुंबई इंडियंस को हार का स्वाद चखाया और ये जीत कोलकाता के लिए कई मायनों में खास रही.

क्योंकि इस जीत से ना सिर्फ फ्रेंचाइजी के नेट रनरेट में इजाफा हुआ है बल्कि अभी भी इसके प्लेऑफ में बने रहने की उम्मीदें बरकरार हैं. इस रोमांचक जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए.

पिछले मैच में हार के बाद जीत दर्ज करना शानदार रहा- Shreyas Iyer

 Shreyas Iyer Latest Statement

कोलकाता और एमआई के बीच हुए इस हाईवोल्डेट ड्रामे में कई अलग-अलग पहलू देखने को मिले. पहले केकेआर के सलामी बल्लेबाज फ़ॉर्म में दिखाई दिए. वहीं मुंबई के तेज गेंदबाज बुमराह ने विकेटों का पंजा खोला. उन्होंने विरोधी टीम को सिर्फ 165 रन पर रोक दिया था. लेकिन, कोलकाता को यह मंजूर नहीं था कि वो इस मैच में किसी भी तरह से वापसी करे. 15वें ओवर में तीन विकेट लेकर कमिंस ने मैच को रफा-दफा कर दिया. यहां से कहीं ने कहीं कप्तान श्रेयस अय्यर को अंदाजा हो गया था कि वो जीत से अब ज्यादा दूर नहीं हैं.

मुंबई के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा,

“पिछले मैच में जिस तरह हमें हार मिली उसके बाद बड़ी जीत दर्ज करना मजेदार रहा. पावरप्ले में हमें अच्छी शुरुआत मिली. नितीश ने अपना समय लिया और फिर पोलार्ड पर प्रहार किया. मुझे लगा कि नए बल्लेबाज के लिए पहली गेंद से अपने शॉट खेलना आसान नहीं था.”

मुंबई के खिलाफ इस प्लानिंग के साथ उतरे थे कप्तान

 Shreyas iyer post match interview today

कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने गेंदबाजी के लिए उतरने से पहले क्या रणनीति बनाई थी इसके बारे में भी खुलासा करते हुए कहा,

“गेंदबाजी के लिए उतरने से पहले मैंने अपनी टीम से कहा था कि हम शुरुआत में विकेट लेकर उनपर दबाव बनाएंगे. प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना मुश्किल होता है. ब्रेंडम मैकुलम जाकर खिलाड़ियों से बात करते हैं. सारे खिलाड़ी इस बात को समझते हैं और मैदान पर आकर टीम का उत्साह बढ़ाते हैं. हमने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया. मैं चाहता हूं कि हम इसी प्रदर्शन को आगे जारी रखें.”

गौरतलब है कि पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में एलएसजी ने एकतरफा जीत दर्ज की थी. लेकिन, मुंबई के खिलाफ 9 मई को केकेआर ने ना सिर्फ जबरदस्त कमबैक किया बल्कि 52 रन से जीत भी हासिल की.