Shreyas Iyer: आईपीएल 2022 में आज यानी 15 अप्रैल को सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लीग स्टेज का 25वां मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. ऐसे में केकेआर ने खराब शुरुआत के बाद भी एसआरएच के सामने बोर्ड पर डीसेंट टोटल जड़ दिया. केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. हालांकि केकेआर की पारी के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 4 रन बटोरने के लिए ऐसा शॉट खेला कि सब देखते रह गए.
Shreyas Iyer ने खेला अजीबो-गरीब शॉट
— Peep (@Peep_at_me) April 15, 2022
आपको बता दें कि भारतीय टीम के आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे हैं और उनके लिए कप्तानी भी कर रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ आरोन फिंच के जल्दी आउट होने के बाद श्रेयस को पॉवरप्ले में ही बल्लेबाज़ी करने आना पड़ा.
ऐसे में केकेआर के पारी के चौथे ओवर में सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से गेंदबाज़ी करने आए दक्षिण अफ्रीका के लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ मार्को जैनसन. जोकि अच्छी कद काठी के गेंदबाज़ हैं. मार्को जैनसन के ओवर की दूसरी गेंद पर अय्यर ने मन बना लिया था कि वो रैंप शॉट खेलेंगे. लेकिन मार्को के इरादे कुछ और ही थे. जैनसन ने अय्यर को शॉर्ट गेंद डाली जोकि अय्यर के शरीर के इतने पास आ गई कि उनको समझ ही नहीं आया वो क्या करें.
जिसके चलते अय्यर ने बिलकुल आखिरी मौके पर बल्ले का मुँह खोल दिया और विकेटकीपर के उपर से 4 रन बटोर लिए. हालांकि जब श्रेयस ने यह शॉट खेला तो वो बिलकुल अपने कंट्रोल में नज़र नहीं आए थे. तो कुछ इस तरह से केकेआर के कप्तान ने यह नो लुक शॉट खेला और पूरे चार रन बटोरे.