IND vs NZ: शतकीय पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर ने महेंद्र सिंह धोनी की किया तारीफ़, कही ये बात

Published - 27 Nov 2021, 08:10 AM

Shreyas iyer

Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में Shreyas Iyer की शतकीय पारी की मदद से भारत ने 345 रनों का स्कोर खड़ा किया। अय्यर डेब्यू मैच में टेस्ट शतक लगाने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पहली पारी के दौरान 105 रन बनाए। अपनी पारी के बारे में बात करते हुए अय्यर ने महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने दूसरे दिन के खत्म होने के बाद एमएस धोनी की जमकर तारीफ की।

अनुभव शेयर करते हैं MS Dhoni

shreyas iyer
shreyas iyer

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो। लेकिन उन्हें जब मौका मिलता है, वह युवाओं को गाइड करते हैं। कई बार आईपीएल के दौरान ऐसा देखा भी गया है कि वह मैच के बाद युवाओं से बातचीत करते हैं। अब Shreyas Iyer ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एमएस धोनी की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि जब वह रिहैब में थे, तब माही से मिले थे और वह काफी अनुभव शेयर किया करते हैं। माही के बारे में बात करते हुए अय्यर ने कहा,

'जब मैं रिहेब में था तो माही भाई और मैंने आईपीएल के बारे में बात की। मैं बॉलीवुड के दोस्तों और उनके साथ फुटबॉल खेलने गया था। वो वास्तव में शांत और धैर्य वाले स्वभाव के हैं। जब भी आप उसके साथ चैट करने जाते हैं, तो वह बहुत सारे अनुभव साझा करते है।'

अय्यर ने लगाया शतक

team india, Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer के लिए उनका डेब्यू मैच हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बन गया है। टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों पर अपना यादगार शतक पूरा किया। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले अय्यर भारत के 16वें और दुनिया के 112वें खिलाड़ी बने। साथ ही किसी भी भारतीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए ये तीसरा शतक रहा। इसके अलावा वह सबसे तेज डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

भारत की ओर से टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में आज से पहले सौरव गांगुली सहित 15 खिलाड़ी शामिल थे और अब इस लिस्ट में Shreyas Iyer का नाम शामिल हो गया है।

Tagged:

MS Dhoni shreyas iyer IPL 2021 IND vs NZ
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.