Shreyas Iyer: बांग्लादेश और भारत के बीच 2 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा और आखिरी मैच मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया. जिसमें भारत ने 3 विकेट से मेज़बानों मात देकर मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ भारत ने 2-0 से यह सीरीज़ भी जीत ली. भारत ने बांग्लादेश का उन्हीं के घर में सूपड़ा साफ कर दिया.
बांग्लादेश ने भारत के सामने दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसको टीम इंडिया बिल्कुल भी आसानी से हासिल नहीं कर पाई. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथ से मैच निकल गया. लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने मिलकर इसे सफल बनाया. इस रोमांचक जीत के बाद अय्यर का एक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वो बांग्लादेशी खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ करते हुए दिखे.
Shreyas Iyer ने जीत के बाद मेहदी हसन को किया इग्नोर
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद जब सब खिलाड़ी आपस में हाथ मिलाने लगे और एक दूसरे से गले लग रहे थे तभी श्रेयस अय्यर मेहदी हसन को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ करते हुए कैमरे में कैद हो गए. हालांकि मेहदी हसन ने अय्यर से हाथ मिलाने के लिए फिर से कोशिश की. जिसमें वो सफल भी रहे। आखिर में श्रेयस ने अपनी गलती सुधारी और बांग्लादेशी खिलाड़ी को शाबाशी देते हुए हाथ, भी मिलाया.
Feel sad for him pic.twitter.com/VCj3aXI2c9
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 25, 2022
अय्यर और अश्विन ने बचाई टीम इंडिया की इज़्ज़त
आपको बता दें कि मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश 231 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. जिसके चलते टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 145 रनों की दरकार थी. यह छोटा सा लक्ष्य बांग्लादेशी स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए पहाड़ जैसा बना दिया. खासकर मेहदी हसन ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके.
एक समय भारत के 74 रन पर 7 आउट हो गए थे. टीम तकरीबन यह मुकाबला हार गई थी. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रविचंद्रन अश्विन की ज़बरदस्त जोड़ी ने कोहराम मचा दिया. दोनों खिलाड़ी अंत तक टिके रहे और भारत को 3 विकेट से मुकाबला जिता दिया. जहां अश्विन ने 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी अच्छे 29 रन बनाए.
Comments are closed.