Shreyas Iyer

IND vs SL: Shreyas Iyer ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में धमाकेदार पारी खेली। टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में क्लीनस्वीप कर दिया है। भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आज आखिरी मैच धर्मशाला में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है। सीरीज पर पहले से ही कब्जा कर चुकी टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 3-0 से इस सीरीज में मात दी है।

आखिरी मैच में श्रीलंकाई कप्तान दसुन शानका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भारत को 147 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारतीय टीम ने 6 विकेट और 19 गेंद रहते ही हासिल कर लिया।

भारत की ऐतिहासिक जीत में Shreyas Iyer बने हीरो

Dinesh Karthik on Shreyas Iyer

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज में बेहतरीन लय में नजर आए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस मैच में भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। धर्मशाला के मैदान में खेले जा रहे तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से हवाओ का रुख अपनी ओर मोड़ दिया।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया को इस मैच में एक आसान जीत दिलाई है। उन्होंने 45 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने श्रेयस अय्यर को (Shreyas Iyer) लेकर बेहद फनी मीम्स शेयर किये हैं।

Shreyas Iyer को लेकर वायरल हुए मीम्स