"किसी एक पोजीशन का तो हो", श्रेयस अय्यर की धमाकेदार फिफ्टी पर फैंस ने दिए अतरंगी रिएक्शन

Published - 07 Aug 2022, 04:28 PM

WI vs IND - Shreyas Iyer

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वेस्टइंडीज बनाम भारत 5वें टी20 मैच में फिफ्टी जड़कर आलोचकों को जवाब दे दिया है। फ्लोरिडा में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में उन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके तहत भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बोर्ड पर लगाए हैं। भारत की ओर से आज के मैच में श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतक जमाया है। जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है।

Shreyas Iyer ने 40 गेंदों में बनाए 60 रन

Image

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए वेस्टइंडीज बनाम भारत टी20 सीरीज कुछ खास नहीं गुजरी थी। पहले 3 मैचों में बल्लेबाज को बड़ी पारी नहीं खेलने और धीमी गति से रन बननें चलते बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था। जिसके बाद चौथे टी20 मैच में अय्यर को ड्रॉप भी कर दिया गया। अब 5वें टी20 में उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया।

जहां उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से कुबूल करते हुए शानदार पारी खेली। ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे श्रेयस अय्यर ने शुरुआत से ही आक्रमक रुख अपनाते हुए पावरप्ले का इस्तेमाल करते हुए बड़े शॉट्स लगाना शुरु कर दिया। इस मैच में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए हैं। उनकी इस बल्लेबाजी के बाद श्रेयस की जमकर तारीफ की जा रही है।

Shreyas Iyer ने सोशल मीडिया पर जमकर लूटी वाहवाही

https://twitter.com/Legspiner3/status/1556301830019489792?s=20&t=KZXDVDodqfNxGWvZP2KvzQ

https://twitter.com/multiomedia/status/1556301602583035904?s=20&t=KZXDVDodqfNxGWvZP2KvzQ

Tagged:

WI vs IND 5th T20 WI vs IND T20 WI vs IND T20 Series 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.