shoaib akhtar

Shoaib Akhtar: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में सुपर 12 स्टेज का एक रोमांचक मुकाबला 30 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया. जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए9 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 133 रन लगाए. जिसको साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया. वहीं इस हार के साथ भारत ग्रुप 2 में दूसरे पायदान पर आ गई है. वहीं इस मैच में भारतीय बल्लेबाज़ी से पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) काफी ज़्यादा नाराज़ नज़र आए हैं. जिसके चलते उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की है.

Shoaib Akhtar ने दिखाई भारतीय बल्लेबाज़ों से नाराज़गी

Shoaib Akhtar on Team india batsmen

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अगर विश्वकप में सेमीफाइनल में प्रवेश करना है तो भारत को दक्षिण अफ्रीका को हराना बहुत महत्वपूर्ण था. भारत के अफ्रीकी से हारने के बाद ,पाकिस्तान का शेष 4 में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में पाकिस्तान टीम समेत दिग्गज खिलाड़ी भी इस मुकाबले में टीम इंडिया को पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे थे.

ग़ौरतलब है कि जब भारतीय क्रिकेट टीम का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया तो पूर्व दिग्ग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपनी नाराज़गी दिखाई और उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि,

“मैंने कहा था वीडियो में कि भारत पाकिस्तान के लिए मैच जीतेगा, और पाकिस्तान को मरवाना नहीं है, यह तो पाकिस्तान को मरवा रहे हैं. 4 आउट करवा दिए अब पता नहीं आगे क्या होगा.”

लुंगी एनगीडी ने तेज़ तर्रार गेंदबाज़ी से मचाया था कोहराम

Lungi Ngidi

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ लुंगी एनगीडी (Lungi Ngidi) ने भारतीय बल्लेबाज़ों को काफी ज़्यादा परेशान किया. उनकी सटीक गेंदबाज़ी का जवाब सूर्यकुमार यादव के आलावा किसी भारतीय बल्लेबाज़ के पास नहीं था.

एनगीडी ने भारत के खिलाफ डाले गए 4 ओवर में 7.25 की ज़बरदस्त इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के रूप में चार बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए. जिसके चलते भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम की कमर टूट गई. एनगीडी को उनकी इस गज़ब की परफॉर्मेंस के लिए मैच के बाद “प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.