Shivnarine Chanderpaul on West Indies Player

“पैसों के लिए खेलते हैं वेस्टइंड़ीज के खिलाड़ी”, अपनी ही टीम के खिलाफ इस कैरेबियाई दिग्गज ने दिया हैरअंगेज बयान, कह दी ऐसी बात ∼

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कप्तान शिवनारायण चद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) ने वेस्टइंड़ीज टीम (west indies cricket team) के खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर उनकी पोल खोल दी है। यही नहीं उन्होंने कैरेबियाई खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा बयान भी दिया है। इसके बाद वेस्टइड़ीज के खेमे में सनसनी मच गई है। टी20 विश्व कप (t20 world cup 2022) में टीम के खराब प्रदर्शन प्रदर्शन के बाद उनका गुस्सा इस कदर फूटा है कि उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दे दी है जो शायद वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों को पसंद ना आए।

पैसों के लिए खेलते हैं खिलाड़ी

Shivnarine Chanderpaul Biography, Achievements, Career Info, Records & Stats - Sportskeeda

टी20 विश्व कप से पहले ही वेस्टइंड़ीज क्रिकेट टीम (west indies cricket team) का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। निकोलस पूरन एंड कम्पनी टी20 विश्व (t20 world cup 2022) के क्वालीफाई मुकाबलो में स्कॉटलैंड और आयरलैंड जैसी टीमों से हारकर बाहर हो गई थी। जबकि टूर्नामेंट के आगाज से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि कैरेबियाई टीम इस साल वर्ल्ड कप के लिए बाकी टीमों को टक्कर दे सकती है। यहां तक कि इसकी भविष्यवाणी क्रिस गेल ने की थी और उनका मानना था कि इस साल ये टीम खिताब अपने नाम करेगी।

वहीं पूर्व कप्तान शिवनारायण चद्रपॉल ने खराब प्रदर्शन के बाद टीम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका मानना है कि खिलाड़ी वेस्टइंड़ीज क्रिकेट की जगह घरेलू लीग में पैसा कमाने पर दिलचस्पी दे रहे हैं। चद्रपॉल (Shivnarine Chanderpaul) ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से इस बारे में बातचीत करते हुए कहा,

“दुनियाभर में कई प्रीमियर लीग है। वेस्टइंडीज क्रिकेट वह नहीं है जिस पर ये लोग इन दिनों निर्भर होंगे, इसलिए मुझे नहीं लगता कि वे इतने उत्सुक हैं। वे कहीं और जा सकते हैं और खेल सकते हैं और ऐसे में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते। जो कुछ भी आता है, लोग उतना करके खुश होते हैं, जबकि उनका क्रिकेट करियर ज्यादा नहीं चलता है।”

हम गर्व के लिए खेले

BCCI In Talks With West Indies Board To Prepone CPL To Avoid Clash With IPL: Report | Cricket News

वेस्टइंड़ीज टेस्ट क्रिकेट टीम (west indies cricket team) की कप्तानी कर चुके च्रदपॉल (Shivnarine Chanderpaul) बेशक इन दिनो क्रिकेट से दूर चल रहे है। लेकिन वो क्रिकेट से जुड़ी जानकारी खिलाड़ियो को अक्सर सोशल मीड़िया के जरिए साझा करते रहते है। बाएं हाथ के बल्लेबाज  च्रदपॉल ल ने आगे कहा कि, “जब उन्होंने वेस्टइंडीज की जर्सी पहनी तो वह और उनके साथी पैसों के लिए नहीं खेले। हम हमेशा गर्व के लिए खेले।” गौरतलब है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अधिकतर खिलाड़ी बीबीएल, टी10 लीग, पाकिस्तान प्रीमियर लीग और भारत की घरेलू लीग आईपीएल में खेलते है।

यह भी पढ़ें: आईसीसी पर बुरी तरह से फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा, कहा आईपीएल XI चुनी गई, दशक इलेवन नहीं