IPL 2022: शिमरोन हेटमायर ने अपने प्राइस टैग पर किया बड़ा खुलासा, बोले- 'मेरे लिए ये मायने नहीं रखता'

Published - 19 Mar 2022, 03:29 PM

Shimron Hetmyer

वेस्टइंडीज़ टीम के आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) पिछले काफी समय से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. इन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2019 में आरसीबी के साथ की थी. लेकिन, उस सीज़न यह ज़्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे. उसके बाद लगातार 2 आईपीएल सीज़न इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं और उनके लिए अच्छा प्रदर्शन भी करके दिखाया है. ऐसे में अब आईपीएल 2022 में हेटमायर (Shimron Hetmyer) राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने जा रहे हैं.

आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलेंगे Shimron Hetmyer

Shimron Hetmyer

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के बाद शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज़ कर दिया था. जिसके चलते इन्होंने अपना नाम आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिया. ऑक्शन में इस खिलाड़ी में सबसे ज़्यादा रूचि राजस्थान रॉयल्स ने दिखाई और 8.5 करोड़ की मोटी रकम देकर इनको अपनी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया. ऐसे में अब आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

अगर इनके आईपीएल करियर की बात करें तो, शिमरॉन हेटमायर ने अब तक आईपीएल में कुल 31 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 25.85 की औसत से 517 रन बनाए हैं. आईपीएल में इनका स्ट्राइक रेट 151.16 का है. जोकि काफी शानदार है. इसके अलावा हाल ही में इन्होंने अपने प्राइस टैग को लेकर बड़ा बयान दिया है.

आईपीएल 2022 में अपने प्राइस टैग को लेकर दिया बयान

Shimron Hetmyer

शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को राजस्थान रॉयल्स ने काफी मोटी रकम में खरीदा है. या कहें तो राजस्थान ने हेटमायर पर बहुत बड़ा दांव खेला है. लेकिन, जब इस खिलाड़ी ने इस प्राइस टैग को लेकर अपना बयान दिया तो कही से कही तक नहीं लगा कि आईपीएल 2022 में इन पर प्राइस टैग का कोई भी दबाव दिखने वाला है. शिमरोन हेटमायर ने आईपीएल 2022 में अपने प्राइस टैग को लेकर कहा कि,

"मुझ पर प्राइस टैग का कोई दबाव नहीं है, जब मैं वहां होता हूं तो रॉयल्स की मदद करना एक चुनौती होती है. प्राइस टैग वास्तव में मेरे लिए मायने नहीं रखता है, यह मेरे द्वारा बनाए गए रन हैं जो टीम में योगदान करने में मदद करते हैं. मैं किसी भी भूमिका के लिए तैयार हूं, जिसे करने के लिए टीम को मेरी जरूरत है."

उन्होंने आगे कहा कि,

"टीम में एक खिलाड़ी के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना अनिवार्य है और मेरे अंत में, जैसा कि मैंने हमेशा माना है. टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना है, चाहे खेल की स्थिति कैसी भी हो."

कुमार संगाकारा से सीखने के लिए उत्सुक हैं हेटमायर

Kumar Sangakkara-Shimron Hetmyer

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच और क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगाकारा से एक बेहतरीन खिलाड़ी बनने के लिए खेल को और अच्छे से जानने के लिए एक्ससिटेड हैं हेटमायर (Shimron Hetmyer). उन्होंने कुमार संगाकारा को लेकर कहा,

"कुमार संगकारा जैसे किसी व्यक्ति के तहत खेलना बहुत रोमांचक है। खेल के एक लीजेंड, मैंने उनके बारे में कुछ आश्चर्यजनक बातें सुनी हैं और अपने खेल के कुछ पहलुओं पर उनका दिमाग लगाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, जो न केवल बेहतर बनने में मदद कर सकता है."

बहरहाल, 25 वर्षीय शिमरोन हेटमायर ने अपने बयान में यह भी कहा है कि आईपीएल खेलने से उनके खेल के विकास में मदद हुई है.

Tagged:

IPL 2022 Kumar Sangakkara ipl Shimron Hetmyer rajasthan royals
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.