WI vs IND: मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के नाम दर्ज हो जाएगा अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड
Published - 22 Jul 2022, 12:11 PM

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई यानी आज त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. इस मैच में मैदान पर उतरते ही धवन बतौर कप्तान इतिहास रच देंगे, लेकिन टीम इंडिया के नाम अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.
Shikhar Dhawan करेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबरी
इस साल टीम इंडिया की तरफ से हर सीरीज में अगल ही कप्तान देखने को मिला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था, लेकिन वो इस सीरीज से पहले ही चोटिल हो गए थे. जिसके बाद ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया.
आयरलैंड दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई जिसमें हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया गया, क्योंकि रोहित शर्मा रीशेड्यूल पांचवें टेस्ट मैच को खेलने की तैयारियों में जुटे हुए थे. लेकिन ठीक इससे पहले रोहित कोरोना पॉजिटिव हो गए थे, जिसकी वजह से बुमराह को 5वें टेस्ट का कप्तान बनाया गया.
वहीं ऐसे में वेस्टइंडीज दौरे के लिए 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तान बनाया गया है. दरअसल, धवन इस साल टीम इंडिया की कमान संभालने वाले 7वें कप्तान होंगे. ऐसे में भारतीय टीम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा कप्तान इस्तेमाल करने वाली श्रीलंका के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी.
साल 2017 में श्रीलंका ने बनाए थे 7 कप्तान
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा कप्तान इस्तेमाल करने वाली टीमों में श्रीलंका का नाम सबसे ऊपर आता है. क्योंकि उसने साल 2017 में 7 कप्तान बनाए थे. जिसके बाद जिम्बाब्वे, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीमें अब तक 6-6 कप्तान एक कैलेंडर ईयर में इस्तेमाल कर चुकी हैं. वैसे अभी इस साल के खत्म होने में 5 महीने बाकी हैं. अगर इस दौरान टीम इंडिया को 8वां कप्तान मिलता है, तो भारत, श्रीलंका का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो जाएगी.
Tagged:
Shikhar Dhawan Latest Statement WI vs IND 2022 Shikhar Dhawan Latest News team india