“वर्ल्ड कप 2023 के लिए यह बहुत जरूरी है”, ODI सीरीज में मिली हार के बाद शिखर धवन हुए निराश, इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा∼
Shikhar Dhawan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज तीसरा और आखरी मुकाबला क्राइस्टचर्च के ओवल मैदान पर खेला गया था. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 219 रन का स्कोर बने. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 104 रन एक विकेट खोकर बना लिए थे लेकिन इसके बाद बारिश की खलल के कारण काफी देर इन्तजार करने के बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया गया है. मैच का रिजल्ट ना आने की वजह से न्यूजीलैंड की टीम सीरीज को 1-0 से जीत गयी है. दो मैच में बारिश की वजह से भारतीय टीम की इस सीरीज हार पर कप्तान शिखर धवन काफी निराश नज़र आये.
हमने इस हार से काफी कुछ सीखा – Shikhar Dhawan

न्यूजीलैंड के खिलाफ के भी मैच ना जीत पाने की वजह से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) प्रेजेंटेशन में काफी निराश नजर आये उन्होंने टीम की हार की वजह बताते हुए कहा की गेंदबाज़ी में हमको अभी और सीखना होगा. इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश दौरे और वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भी अपनी रणनीति को साझा किया है. उन्होंने कहा,
“बांग्लादेश जाने से पहले उम्मीद करते हैं किं वहां पर हमको अच्छा मौसम मिलेगा. हम एक युवा टीम हैं. गेंदबाजों को अभी गुड लेंथ में और गेंदबाज़ी करना सीखना होगा. हम इस बार थोड़ा पीछे रह गये. लेकिन सभी सीनियर खिलाड़ी आगामी सीरीज के लिए वापसी कर रहे हैं.”
ऐसा करेंगे तो वर्ल्ड कप में फायदा होगा
आगामी वर्ल्ड कप 2023 को भी ध्यान में रखते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बड़ा बयान देते हुए कहा की हमको एशियाई देशों में खेलने का फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा,
“आगामी वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए हमारे लिए लिए एशियाई देशों में जितना क्रिकेट हो उतना अच्छा रहेगा. वर्ल्ड कप के लिए सबसे जरुरी है छोटी बातों को भी सही करना. सही लाइन लेंथ से गेंदबाज़ी, अपने शरीर के पास की गेंदों को मारना, यह हमको सीखना होगा और यही हमने इन कंडीशन में सीखा है.”
भारत को मिली 1-0 से सीरीज में हार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. भारत के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल 13 रन बनाकर आउट हो गये. उनके कुछ ही देर बार शिखर धवन (Shikhar Dhawanने ) भी 28 रन पर पवेलियन लौट गये. ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव क्रमश: 10 और 6 रन बनाकर सस्ते में चलते बने. श्रेयस अय्यर और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. श्रेयस यहाँ पर 49 रन बनाकर आउट हुए वही पर सुंदर ने अपना पहला अर्धशतक जड कर टीम को 219 के स्कोर तक पहुँचाया.
न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा करने के लिए शानदार शुरुआत की. भारत की गेंदबाज़ी सलामी बल्लेबाजों फिन एलन और डेवोन कॉनन्वे के सामने एक बेदम नजर आई. दोनों ही खिलाड़ियों ने मैच के चारों तरफ रन बनाए. फिन ने 54 गेंदों में 57 रन की पारी खेली और अपना अर्धशतक पूरा किया. न्यूजीलैंड की टीम 18 ओवर में 104 रन बनाने में सफल हुई. इसके बाद बारिश के चतले मैच को रोक देना पड़ा और काफी देर इन्तजार के बाद मैच को रद्द कर दिया गया. न्यूजीलैंड सीरीज को 1-0 से जीत गयी है.